img-fluid

ऑटोमेटिक गन साफ करने के दौरान RPSF के जवान से दबा ट्रिगर, 4 जख्मी

October 18, 2021

होशंगाबाद । इटारसी जंक्शन (Itarsi Junction) के पास स्थित आरपीएफ बैरक (RPF Barracks) में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक गोली चलने से चार जवान घायल (four soldiers injured) हो गए. आनन-फानन में घायल जवानों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक गंभीर घायल को होशंगाबाद निजी अस्पताल रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक ऑटोमेटिक गन साफ करने के दौरान आरपीएसएफ के जवान से गोली चलने से चार जवान जख्मी हो गए थे.


इटारसी रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने से सटे हुए आरपीएसएफ बैरक में ऑटोमेटिक गन की सफाई करते समय गोली चलने से चार जवान जख्मी हो गए. सूत्रों के मुताबिक एक आरक्षक ड्यूटी के लिए अपनी गन लोड कर रहा था, इसी दौरान उससे ट्रिगर दब गया. कुछ सेकंड में चार राउंड निकले. जमीन से दीवार की ओर टकराकर छर्रे कमरे में मौजूद चार आरपीएफ कर्मियों को लगे. गोली चलने के बाद RPSF के चारों जवानों सुमित राणा, टिंकू, जगमोहन और राजीव को रेलवे अस्पताल ले जाया गया.

आरपीएफ जवान टिंकू पिता धर्मपाल को गर्दन में दो छर्रे लगे हैं जिससे उसकी हालत गंभीर है. तीन अन्य जवान भी घायल हुए हैं. आरक्षक टिंकू को होशंगाबाद के निजी अस्पताल रेफर किया. जहां ऑपरेशन कर तत्काल एक एमएम के दो छर्रे निकाले गए. वहीं तीन जवानों का इटारसी के रेलवे अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें भी होशंगाबाद के निजी अस्पताल रेफर किया गया जहां उनका इलाज जारी है.

Share:

इस्राइल में भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने की कारोबारियों से मुलाकात

Mon Oct 18 , 2021
यरूशलम। विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) अपने इस्राइल दौरे(israel tour) पर यहां के कारोबारियों (meet businessmen) से मिले और उनसे भारत में कारोबार करने का आग्रह (urge to do business in india) किया। उन्होंने भारत (India) की व्यापार-अनुकूल नीतियों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारत इस्राइल(India […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved