नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने कहा कि संसद में मसल पावर का इस्तेमाल कर (By using muscle power in Parliament) विपक्ष को दबाने की कोशिश की (Tried to suppress the Opposition) । संसद के गेट पर धक्का-मुक्की और दो बीजेपी सांसदों के घायल होने के मुद्दे पर कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने संसद में मसल पावर का इस्तेमाल कर विपक्ष को दबाने की कोशिश की। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा, “शाह ने संसद में डॉ. बीआर अंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ झूठे बयान दिए। इससे साफ होता है कि सरकार की नीयत संविधान और अंबेडकर के विचारों को कमजोर करने की है। उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए।” खड़गे ने मीडिया पर भी सवाल उठाए और कहा, “मीडिया को सच दिखाना चाहिए, न कि सरकार की बातों को बिना तथ्य जांचे आगे बढ़ाना चाहिए।”
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “अमेरिका में अडानी का मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने संसद में इस पर चर्चा को रोकने की हर संभव कोशिश की। इसके बाद अमित शाह ने अंबेडकर और नेहरू पर बयान देकर ध्यान भटकाने की कोशिश की।” उन्होंने कहा, “बीजेपी और आरएसएस की सोच संविधान और अंबेडकर के खिलाफ है। उनकी रणनीति विपक्ष को दबाने और असल मुद्दों से ध्यान हटाने की है।” कांग्रेस ने अमित शाह से डॉ. अंबेडकर और नेहरू पर दिए बयान के लिए माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved