15 अगस्त की परेड में इस बार लाड़ली बहना सेना भी होगी शामिल शासन ने मंत्रियों को बांटे जिले, इंदौर में सिलावट करेंगे ध्वजारोहण
इंदौर। 15 अगस्त (15 August) की तैयारियां शहरभर में शुरू हो गई है। तिरंगा अभियान (tricolor campaign) कल से शुरू होगा और इस अवसर पर चिमनबाग से राजवाड़ा तक रैली भी निकाली जा रही है। हर घर तिरंगा के साथ मेरी माटी-मेरा देश अभियान भी चल रहा है। कल खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) सहित अन्य धर्म स्थलों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ प्रशासन और निगम अधिकारियों की बैठक भी हुई। शहर के प्रमुख मंदिरों में भी इस अवसर पर विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है, तो घरों में भी तिरंगा फहराने का अभियान किया जा रहा है। सभी शैक्षणिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों से भी चर्चा की गई कि वे 13 अगस्त यानी कल से ही तिरंगा लहराएं।
इस बार जो मुख्य परेड का आयोजन किया गया है उसमें लाडली बहना सेना भी शामिल रहेगी। जिले के सभी 906 गांवों में ये सेना गठित की गई है। शहर के थाना स्तर पर भी लाडली बहना सेना को भी सक्रिय किया गया है। इधर शासन ने सभी जिलों के लिए मंत्रियों को ध्वजारोहण की जिम्मेदारी दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने कल 31 जिलों में मंत्रियों को और शेष 20 जिलों में कलेक्टरों को ये जिम्मेदारी सौंपी हैै। इंदौर में तुलसीराम सिलावट ध्वजारोहण करेंगे और साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी होगा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाकघरों के द्वारा भी राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की जा रही है। 25 रुपए की दर से ये ध्वज दिए जा रहे हैं। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर भी ध्वज बेचने वालों की कमी नहीं है। इंदौर हाईकोर्ट खण्डपीठ में भी सुबह 9 बजे 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया जाएगा। यह ध्वजारोहण प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस एसए धर्माधिकारी करेंगे। इस अवसर पर अन्य न्यायाधीश, अभिभाषकगण और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। दूसरी तरफ कल निगमायुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान के साथ ही मेरी माटी-मेरा देश के संबंध में बैठक ली। 6 अगस्त 2023 को शहर के 85 वार्डो में 85 उद्यानो में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 75 पौधे रोपे जावेगे, साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा लहराया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved