img-fluid

अंचल में स्वतंत्रता दिवस पर शान से लहराया तिरंगा

August 17, 2021

  • राष्ट्र गान और विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आजादी के 75वें वर्ष की खुशियाँ मनाई गईं

मंगलवार। नागदा, महिदपुर सहित अंचल में सभी आजादी की 75वीं वर्षगाँठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विभिन्न स्थानों पर मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा मिठाई बांटी गई। इस दौरान सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजन भी हुए।

  • श्रम कल्याण कौशल उन्नयन केन्द्र पर हुआ ध्वजारोहण: नागदा में मध्यप्रदेश श्रम कल्याण भोपाल द्वारा संचालित श्रम कल्याण कौशल उन्नयन केन्द्र पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुल्तानसिंह शेखावत पूर्व अध्यक्ष कर्मकार मण्डल भोपाल एवं सत्यनारायण शर्मा, राजकुमार सिसौदिया भारतीय मजदूर संघ द्वारा ध्वजारोहण किया गया। श्री शेखावत द्वारा देश में चल रहे विकास कार्यक्रमों पर अपने विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर भोलेनाथ मुकेश शर्मा, गोपाल, पुखेश पंवार, बन्टी मरमट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कल्याण सहायक लता पंवार द्वारा किया गया।
  • लेंक्सेस इंडिया में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई: लेंक्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ उल्लासपूर्ण मनाई गई। उद्योग के यूनिट मैन्यूफैक्चरिंग हेड संजय सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया गया। उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण ने एक साथ राष्ट्र गान किया। यूनिट मैन्यूफैक्चरिंग हेड संजय सिंहजी ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर सैनानी व वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। सामाजिक दूरी का पालन कर सभी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ।
  • सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पर राष्ट्रीय पर्व मना: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गवर्नमेंट कॉलोनी बिरलाग्राम में राष्ट्रीय पर्व कोविड वैश्विक महामारी के कारण समिति एवं आचार्य परिवार, अभिभावकों, कुछ भैया एवं बहिनों की उपस्थिति में ही सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रीय उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में समाज सेविका लता अग्रवाल सम्मिलित हुईं एवं विशेष अतिथि के रुप मे रामसिंह शेखावत, नरेन्द्र अग्रवाल, अशोक गुर्जर, सचिव, गिरधारीसिंह शेखावत, प्रेम भाटिया, संतोष शर्मा, बलराम प्रजापत, अर्जुन स्वामी स्वयंसेवक, विद्यालय का स्टॉफ आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार श्रीराम कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. पर भी हुआ ध्वजारोहण। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गुलब्रांडसन केटेलिस्ट उद्योग के यूनिट हेड राजीव पाठक सम्मिलित हुए एवं विशेष अतिथि के रुप में समाज सेविका लता खेतान ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
  • एटक कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागदा के एटक कार्यालय पर ध्वजारोहण अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती सावित्री देवी शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष दिलीप पांचाल ने की। इस मौके पर प्रधानमंत्री का. हृदयचंद ने भी ठेकेदारी समस्या पर अपने विचार रखे।
  • पांचाल समाज ने मनाया आजादी का महापर्व: पांचाल समाज नागदा द्वारा देश के 75वें स्वतत्रंता दिवस पर महिदपुर रोड स्थित पांचाल धर्मशाला में ध्वजारोहण किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठों के साथ गणमान्य समाजजन उपस्थित थे। इस मौके पर भंवरलाल पांचाल, पांचाल समाज अध्यक्ष दिनेश मण्डोवरा ने अपने उद्बोधन में शहीदो को याद किया एवं समाजहित में अपने विचार रखे।
  • काव्य गोष्ठी के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस: मंत्रणा साहित्यिक संस्था नागदा के द्वारा 75वां स्वतंत्रता दिवस सरस काव्य गोष्ठी के साथ मनाया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड़ ने की। मुख्य अतिथि का दायित्व संस्थापक अध्यक्ष सुंदरलाल जोशी सूरज ने निभाया।
  • देशभर के कवियों ने गाए आजादी के तराने: प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना नागदा के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आजादी के तराने काव्य संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित साहित्यकारों ने आजादी के लिए जान देने वाले उन शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए, जिन्होंने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग भागों से कवि और कवयित्रियों ने भाग लिया, जिनमें प्रयागराज एवं अन्य नगरों से चर्चित कवि एवं कवयित्रियों ने प्रमुख रूप से अपनी देश भक्ति रचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. इंदु प्रकाश मिश्र ने की। प्रमुख वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रभु चौधरी थे।

महिदपुर के नागौरी पब्लिक स्कूल में हार्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
नगर के नागौरी पब्लिक हायर सेकण्डरी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह हार्षोल्लास के साथ, शासन के आदेशानुसार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक फय्याज शेख द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। इस अवसर पर नागौरी एजूकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. इकबाल अहमद नागौरी, सचिव सैफउद्दीन, मोहम्मद हुसैन मेडिकल, मुस्लिम जमाअत नागोरियान के अध्यक्ष निसार अहमद व समस्त अतिथि और विद्यालय स्टॉफ उपस्थित था। अतिथियों का स्वागत शिक्षक इरफान खान द्वारा किया गया व आभार प्राचार्य अलीमउद्दीन शैख ने माना। जानकारी शिक्षक अजहरूद्दीन नागौरी ने दी।

  • स्वामी विवेकानंद संगठन में हुआ ध्वजारोहण: स्वामी विवेकानंद संगठन महिदपुर द्वारा वीर जवानों के आतिथ्य में झंडावंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन के अध्यक्ष श्रीपाल राठी ने बताया की सब इंस्पेक्टर एनएसजी कमांडो मंगल भाटी द्वारा झंडावंदन स्थानीय असाड़ी गली चौराहे पर किया गया। राष्ट्रगान के बाद जवान मंगल भाटी, लखन पांडे, भरत परमार, नारायण प्रजापत का सम्मान संगठन के सदस्य आकाश कोचर, कुलदीप पंजाबी, विजय चौधरी, लवी पंजाबी, प्रांजल राठी, हर्ष जैन, दीपेश अग्रवाल, हर्ष ओस्तवाल द्वारा फूल माला और तिरंगा बैच लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कैलाश राठी, भगवती प्रसाद जोशी, पीयूष सकलेचा, पीयूष राठी, गौरव सोनगरा, रोमिल चोपड़ा, आयुष जोशी, सिद्धार्थ नवलखा, धवल राठी, रत्नेश गंगवाल, विपुल सोनगरा, रोनक यादव, हर्षित मोदी एवं नगर के कई नागरिक उपस्थित थे।

75 फीट लंबे तिरंगे झंडे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
महिदपुर रोड में रविवार को स्वतंत्रता दिवस पर नगर के युवाओं ने परंपरागत रूप से स्वतंत्र दिवस पर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा का आयोजन राष्ट्रहित सर्वोपरि मंच के बैनर तले किया गया। नगर के सर्किट हाऊस से बड़ी संख्या में युवा तिरंगा झंडा हाथ में लिये राष्ट्रभक्ति के गानों पर तिरंगा लहराते हुए नगर से गुजरे। नगर वासियों ने जगह जगह मंच लगाकर युवाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जानकारी राष्ट्रहित स र्वोपरि मंच के आनंद मसीह ने देते हुए बताया आयोजन को नगर के सभी वर्गों का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ।

Share:

अफगानिस्तान की नई सरकार में महिलाओं को भी शामिल करेगा तालिबान, किया ये बड़ा ऐलान

Tue Aug 17 , 2021
डेस्‍क। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करने के बाद तालिबान (Taliban) ने अब अपनी सरकार का एजेंडा तय करना शुरू कर दिया है. तालिबान के एक अधिकारी ने ऐलान किया है कि उन्होंने सभी नागरिकों के लिए एक साझा माफी देने का फैसला लिया है, साथ ही महिलाओं से भी सरकार में जुड़ने की अपील की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved