img-fluid

मजदूर दिवस पर शिकागो में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि

May 02, 2023

नागदा। मजदूर दिवस पर सोमवार को गे्रेसिम पावर हाउस गेट पर हुए कार्यक्रम में जगमालसिंह राठौड़, अशोक शर्मा, लल्लनप्रसाद, बीएम चौहान की मौजूदगी में शिकागो में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसी प्रकार बिरलाग्राम एटक कार्यालय डी-12 पर भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कॉमरेड हृदयचंद, दिलीप पांचाल, जयंत बोराल, जाहिद खान ने बताया कि 1 मई मजदूर दिवस के दिन 8 घंटे की ड्यूटी हुई थी। अमेरिका के शिकागो में आंदोलन हुआ था। इसमें सैकड़ों मजदूर शहीद हुए थे। पूर्व में 15 से 16 घंटे की ड्यूटी मजदूर की होती थी। ना ही छुट्टी का प्रावधान था। इस मौके पर महेश सोनी, मदन जाट, जयप्रकाश सोनी, हरेंद्रसिंह, राजपाल, प्रभुलाल राठौड, मणिकंठन नायर, सीताराम, विजेंद्र पांचाल, जाकिर खान, राजेश मीणा आदि मौजूद थे।



परीक्षा परिणाम घोषित किया
महिदपुर। वनस्पति विभागाध्यक्ष दिलीप आटोलिया व मिडिल वार्षिक परीक्षा समन्वयक लोकेन्द्र खालोटिया की उपस्थिति में कक्षा 6 व 7वीं का वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। कक्षा 7 वीं की छात्रा अलमास नागोरी ने मिडिल स्तर की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। निहारिका सिसोदिया विद्यालय में दूसरे स्थान पर रही।

Share:

टेंट व्यवसायियों को निर्देश.. शादी समारोह में टेंट ऐसे लगाएं कि मार्ग अवरुद्ध न हो

Tue May 2 , 2023
नागदा। नगर पालिका द्वारा नगर के टेंट व्यवसायियों की बैठक बुलाई गई। बैठक में नपाध्यक्ष संतोष गेहलोत ने निर्देश दिए कि शादी समारोह में टेंट लगाते वक्त यह ध्यान रखा जाएं कि मार्ग अवरुद्ध न हो। साथ ही सड़कों पर गड्ढे नहीं हो इसलिए सब्बल की बजाएं प्लेट का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि शादी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved