• img-fluid

    इथियोपिया में जनजातीय हिंसा से तबाही, प्रत्यक्षदर्शियों का दावा- 320 लोगों की मौत

  • June 20, 2022

    नई दिल्ली. अफ्रीकी देश इथोपिया (Ethopia) में भयंकर तबाही की खबर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 320 आदिम जनजातीय समुदाय समुदाय (tribal community) अमहारा के लोगों को मार गिराया गया है. यह हमला देश के ओरोमिया इलाके में हुआ है. माना जा रहा है कि विद्रोही गुटों (rebel groups) ने इन जनजातीय समुदाय के लोगों को निशाना बनाया है. इथोपिया में कत्लेआम की यह घटना पिछले कुछ सालों में जनजातीय तनाव का सबसे बड़ा खूनी वारदात है. इथोपिया अफ्रीका का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है.


    घटना वाले इलाके से सटे गिमी कांउटी के स्थानीय निवासी और प्रत्यक्षदर्शी अब्दुल सइद ताहिर ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया, मैंने करीब 230 बॉडी को खुद गिना है. मुझे लगता है कि यह हमारे जीवन की सबसे दुखद घटना है जिसमें नागरिकों के खिलाफ यह सबसे बड़ा वारदात है. हम इनकी लाशों को सामूहिक कब्रगाह में दफन कर रहे हैं और अभी भी बॉडी की संख्या को गिन रहे हैं.

    इथियोपिया में जनजातीय हिंसा से तबाही, प्रत्यक्षदर्शियों का दावा- 320 लोगों की मौत
    एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी शामबेल ने खुद की सुरक्षा को खतरा (hazard) बताते हुए कहा, इससे पहले की सामूहिक कत्लेआम की एक और वारदात हो, स्थानीय अमहारा समुदाय के लोग अब अपनी दूसरी जगह ठिकाना खोज रहे हैं. उन्होंने कहा कि दरअसल, आदिम जनजाती अमहारा समुदाय के लोगों को पुनर्वास कार्यक्रमों के तहत लगभग 30 साल पहले यहां बसाया गया था लेकिन अब इन्हें चिकन की तरह मारा जा रहा है.

    Share:

    नेशनल हेराल्ड मामला : आज फि‍र ED के सामने पेश होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

    Mon Jun 20 , 2022
    नई दिल्‍ली । नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Affairs) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ED के सामने आज फिर पेशी है। पेशी (hearing) के दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन (Protest) भी करेंगे। इससे पहले ED ने उनसे 13 से 15 जून तक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved