भोपाल। राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में प्रदेशभर से करीब 2 लाख से अधिक आदिवासी पहुंचे हैं। लगभग डेढ़ करोड़ आबादी वाले इस वर्ग को समाज की मुख्य-धारा से जोडऩे के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कई सौगातें देंगे। गौरतलब है कि पूर्व में भी प्रदेश सरकार ने जनजातीय समाज के विकास का समग्र एक्शन प्लान बनाकर ड्डक योजनाओं को लागू कर उन्हें प्रभावी मूर्तरूप भी दिया है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या रोजगार, स्व-रोजगार, स्वास्थ्य, पेयजल, आवास या उनके अधिकारों का संरक्षण, सब दृष्टि से मध्यप्रदेश में व्यापक पैमाने पर कार्य किए जा रहे हैं। जनजातीय वर्ग को मिलने वाले राशन के लिए राज्य सरकार द्वारा अनूठी योजना राशन आपके द्वार भी शुरू की जा रही है।
छिंदवाड़ा विवि का नाम भी बदला
भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम भी बदल दिया है। विश्वविद्यालय का नाम अब राजा राजशेखर शाह विश्वविद्यालय रखा गया है। जम्बूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन के मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय और राज्य के मंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मौजूद रहे। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, संसद सदस्य प्रज्ञा सिंह ठाकुर, प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कलसिंह भाभर भी उपस्थित रहे। पहली पंक्ति में प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन मुंडा, वीरेंद्र कुमार, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मप्र सरकार के मंत्री प्रेम सिंह पटेल, विजय शाह, मीना सिंह व बिसाहूलाल सिंह, राज्यसभा सदस्य एल मुरुगन होंगे। वहीं दूसरी पंक्ति में छतर सिंह दरबार, कलसिंह भाभर, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे, सांसद गुमान सिंह डामोर, दुर्गादास उइके, गजेंद्र सिंह पटेल, हिमाद्री सिंह, संपतिया उइके, प्रज्ञा सिंह ठाकुर और सुमेर सिंह सोलंकी थे।
आदिवासी गौरवगाथा का नया अध्याय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल में आदिवासी गौरवगाथा का एक नया अध्याय लिखेंगे। जननायक बिरसा मुंडा की जन्मतिथि पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस में पीएम मोदी देशभर के आदिवासियों को साधने का संदेश देंगे। यही संदेश दक्षिण को छोड़कर लगभग 10 राज्यों के आदिवासी समुदाय को भाजपा के साथ जोडऩे का काम करेगा। जनजातीय समाज के प्रति उनकी भावनाओं, कल्याणकारी योजनाओं और उन्हें राजनीति में हिस्सेदारी पर प्रधानमंत्री जो दिशा तय करेंगे। वही मिशन 2023-24 के लिए भाजपा की रणनीति होगी। प्रधानमंत्री सोमवार को ही विश्वस्तरीय सुविधाओं वाले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे।
50 एकलव्य स्कूलों का भूमिपूजन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भोपाल प्रवास के दौरान प्रदेश के जनजातीय समुदाय को कई सौगात देंगे। वे 50 एकलव्य स्कूलों का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश में लगभग 250 आवासीय एकलव्य स्कूल बनाने का निर्णय लिया गया है। 167 स्कूल स्वीकत किए जा चुके हैं और 161 बनने की शुरुआत भी हो चुकी है। वहीं दूरदराज के गांवों से अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को राशन लेने के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े, इसके लिए राशन आपके द्वार योजना को 89 आदिवासी विकासखंडों में लागू करेंगे। इसका फायदा सात हजार 511 गांवों के हितग्राहियों को मिलेगा। अधिसूचित क्षेत्रों में साहूकार मनमाना ब्याज वसूल भी नहीं पाएंगे। इसके लिए साहूकार विनियम-1972 के संशोधन को लागू किया जाएगा।
इन सौगातों की होगी घोषणा
जनजातीय सम्मेलन में आज करीब 14 घोषणाओं को प्रधानमंत्री लागू करेंगे। आज राशन आपके द्वार योजना 89 ट्राइबल ब्लॉक में शुरू होगी। सिकेल सेल एनीमिया बीमारी से निजात पाने के लिए मिशन प्रारंभ होगा। छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह होगा। मध्यप्रदेश औषधीय पादप बोर्ड और देवारण्य औषधीय पादक बोर्ड का गठन होगा। सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार आदिवासी समाज को दिया जाएगा। पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) पेसा एक्ट चरणबद्ध तरीके से प्रदेश में लागू होगा। आदिवासी विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से ही नीट और जेईई मेंस की परीक्षा की तैयारी के लिए स्मार्ट क्लासेस शुरू होगी। वनोपज से बांस-बल्ली और जलाऊ लकड़ी पर समिति को अधिकार मिलेगा। प्रत्येक गांव में 4 व्यक्तियों को ग्रामीण इंजीनियर के रूप में तथा आदिवासी युवाओं को पुलिस व सेना में भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। एक साल में सरकारी बैकलॉग के रिक्त पदों पर भर्ती का अभियान चलाकर भरा जाएगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर गांव में पानी की टंकी का निर्माण कर हर घर में नल कनेक्शन दिया जाएगा। मछली, मुर्गी व बकरी पालन के लिए एकीकृत स्कीम लागू होगी।
20 युवाओं को वाहन की चाबी सौंपेंगे
20 युवाओं को राशन आपके द्वार योजना के तहत गांव-गांव तक राशन पहुंचाने के लिए वाहन की चाबी सौंपी जाएगी। ये वाहन स्थानीय युवाओं को सरकार ने बैंकों से ऋण उपलब्ध कराकर दिलवाए हैं। इन्हें 23 हजार से लेकर 31 हजार रुपये तक हर महीने प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। शनिवार और रविवार को वाहन का वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए उपयोग भी कर सकेंगे।
23 लाख से ज्यादा हितग्राही योजना से लाभांवित होंगे।
इन रेल योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
पीएम नरेन्द्र मोदी का सबसे लोक कल्याणकारी कार्यों के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम वल्र्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण है। पीएम मोदी दोपहर 3:10 पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। उज्जैन फतेहाबाद चंद्रावतीगंज ब्रॉडगेज रेल खंड, भोपाल बरखेड़ा रेल खंड की तीसरी रेल लाइन, गुना ग्वालियर रेलखंड के बिजलीकरण का लोकार्पण करेंगे। उज्जैन इंदौर और इंदौर उज्जैन मेमू ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved