इंदौर। संभाग की आदिवासी सीटों को लेकर पिछली बार भाजपा मात खा गई थी, क्योंकि सभी आदिवासी संगठन एक हो गए थे और इसका फायदा कांग्रेस को मिला था, जिसने सबसे ज्यादा सीटों पर अपनी जीत हासिल की। हालांकि इस बार आदिवासी संगठन भी दो हिस्सों में बंटा हुआ नजर आ रहा है।
कल भारत आदिवासी पार्टी ने मालवा और निमाड़ क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों के उतारने की घोषणा की। पहली सूची में 30 आदिवासी सीटों पर आदिवासी उम्मीदवारों को उतारा गया है। इनमें पेटलावद से बालूसिंह गामड़, थांदला से मांजू डामोर, झाबुआ से गब्बरसिंह वास्केल, सैलाना से कमलेश डोडियार, सरदारपुर से राजेन्द्रसिंह गामड़, बड़वानी से दीपक सेंगर, राजपुर से रविन्द्र चौहान, बदनावर से विक्रम सोलंकी और बागली से शेरसिंह भूरिया को टिकट दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सेवकराम असलकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन गामड़ और प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर गिरवाल ने कल जय आदिवासी युवा शक्ति पर कई आरोप लगाए और कहा कि इसका गठन आदिवासियों के जीवन में बदलाव लाने को किया गया था, लेकिन इन्होंने आदिवासियों के वोट बेचे हैं, लेकिन अब इस बार आदिवासी इन्हें पहचान चुका है और इन्हें जवाब देने का मन बना चुका है। इसलिए हमने भारत आदिवासी पार्टी के माध्यम से अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं। ये प्रत्याशी आदिवासियों के हितों के मुद्दे लेकर आम लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें उनके अधिकारियों की जानकारी देंगे। आदिवासी नेताओं ने कई घटनाओं का जिक्र भी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आदिवासियों के हितों की बात करने वालों ने इस मामले में किसी प्रकार की आवाज नहीं उठाई। वहीं पार्टी के उद्देश्य को लेकर उनका कहना था कि हमारा मूल काम प्रकृति संरक्षण करना है और जल, जंगल, जमीन बचाना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved