भोपाल। प्रदेश में आदिवासी वर्ग (Tribal Class) को अपने पाले में करने के लिए भाजपा एवं कांग्रेस (BJP & Congress) दोनों ही अभियान चला रहा है। कांग्रेस (Congress) की जनाधिकार यात्रा के बाद प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP Government) अब आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) आयोजित करने जा रही है। इस आयोजन में देश को आजाद कराने में भूमिका अदा करने वाले आदिवासी नायकों पर बनाई गई फिल्मों, पुस्तकों के जरिए उनका बखान किया जाएगा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में आदिवासी वर्ग जबलपुर पहुुंचेगा। साथ ही देशभर के सभी प्रमुख आदिवासी नेता यहां आएंगे।
सिर्फ आदिवासी नायकों पर केंद्रित रहेगा आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव में सिर्फ आदिवासी नायकों का बखान होगा। समारोह में अमर शहीद राजा शंकरशाह एवं रघुनाथ शाह के काव्य सृजन को ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा अपराध मानकर दोनों को तोप के मुँह से बाँधकर मौत के घाट उतार देने के प्रसंग को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। लोक कलाकारों द्वारा यह प्रस्तुति होगी।
भाजपा की बड़ी रणनीति
जबलपुर में होने जा रहे इस आयोजन की पीछे भाजपा की देश भर के आदिवासी वर्ग को साधने की तैयारी है। मप्र में जबलपुर में आयोजन इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि जबलपुर अधिसूचित जिलों के केंद्र में है। यहां से आदिवासी आसानी पहुंच सकेंगे। साथ ही नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट एवं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के आदिवासी वर्ग में इस आयोजन के जरिए संदेश देना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved