img-fluid

अमृत महोत्सव में आदिवासी नायकों का होगा बखान

September 11, 2021

  • केंद्रीय गृह मंत्री 18 को जबलपुर में करेंगे पुस्तक, फिल्मों का लोकार्पण

भोपाल। प्रदेश में आदिवासी वर्ग (Tribal Class) को अपने पाले में करने के लिए भाजपा एवं कांग्रेस (BJP & Congress) दोनों ही अभियान चला रहा है। कांग्रेस (Congress) की जनाधिकार यात्रा के बाद प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP Government) अब आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) आयोजित करने जा रही है। इस आयोजन में देश को आजाद कराने में भूमिका अदा करने वाले आदिवासी नायकों पर बनाई गई फिल्मों, पुस्तकों के जरिए उनका बखान किया जाएगा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में आदिवासी वर्ग जबलपुर पहुुंचेगा। साथ ही देशभर के सभी प्रमुख आदिवासी नेता यहां आएंगे।



आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने बड़ी बैठक की है। इस आयोजन में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि इस समारोह में आदिवासी जननायक शंकरशाह और रघुनाथ शाह (Tribal Jannayak Shankar Shah and Raghunath Shah) के बलिदान का स्मरण किया जाएगा। उनके बलिदान की गाथा की गीत-संगीतमय प्रस्तुति की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम में प्रख्यात कवयित्री स्व. सुभद्रा कुमारी चौहान की ओजस्वी कविताओं की प्रस्तुति भी होगी। जनजाति नायकों के इस गौरव समारोह में प्रदर्शनी, पुस्तक लोकार्पण, फिल्म प्रदर्शन और ई-एलबम के लोकार्पण की गतिविधियां भी होंगी।

सिर्फ आदिवासी नायकों पर केंद्रित रहेगा आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव में सिर्फ आदिवासी नायकों का बखान होगा। समारोह में अमर शहीद राजा शंकरशाह एवं रघुनाथ शाह के काव्य सृजन को ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा अपराध मानकर दोनों को तोप के मुँह से बाँधकर मौत के घाट उतार देने के प्रसंग को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। लोक कलाकारों द्वारा यह प्रस्तुति होगी।

भाजपा की बड़ी रणनीति
जबलपुर में होने जा रहे इस आयोजन की पीछे भाजपा की देश भर के आदिवासी वर्ग को साधने की तैयारी है। मप्र में जबलपुर में आयोजन इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि जबलपुर अधिसूचित जिलों के केंद्र में है। यहां से आदिवासी आसानी पहुंच सकेंगे। साथ ही नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट एवं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के आदिवासी वर्ग में इस आयोजन के जरिए संदेश देना है।

Share:

बड़ा खुलासा: ऐपल को झटका, लीक हो गए आईफोन 13 सीरीज के सारे मॉडल्स

Sat Sep 11 , 2021
नई दिल्ली। Apple iPhone 13 सीरीज के लॉन्च होने में कुछ दिन ही बाकी बचे हैं। 14 सितंबर को ऐपल इवेंट का आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में क्यूपर्टिनो की कंपनी नई आईफोन 13 सीरीज, ऐपल वॉच 7 और कुछ दूसरी डिवाइसेज से पर्दा उठाएगी। आईफोन 13 के बारे में लीक और रिपोर्ट्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved