• img-fluid

    प्रधानमंत्री मोदी आज झाबुआ में आदिवासी सम्‍मेलन को करेंगे संबोधित, कई विकास कार्यों की देंगे सौगत

  • February 11, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में आदिवासी सम्मेलन (Tribal conference in Jhabua)को संबोधित करेंगे। वे इस दौरान 7,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण (launch of projects)और शिलान्यास (laying the foundation stone)करेंगे। झाबुआ से पीएम मोदी पूरे देश की आदिवासी बहुल लोकसभा सीटों को टारगेट करेंगे।

    झाबुआ प्रदेश में आदिवासी वर्ग की राजनीति का केंद्र है

    झाबुआ प्रदेश में आदिवासी वर्ग की राजनीति का केंद्र रहा है। यहां से पीएम मोदी आसपास के जिलों धार, रतलाम और गुजरात व राजस्थान के आदिवासी इलाकों को भी प्रभावित करेंगे। इन इलाकों में भील और भिलाला आदिवासी आबादी निवास करती है। झाबुआ के पास की तीन लोकसभा सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं। इसी तरह गुजरात की दो और राजस्थान की दो सीटें भी आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं।

    दो लाख महिलाओं को आहार अनुदान का वितरण

    पीएम करीब दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त का वितरण करेंगे। इसके तहत प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाते हैं। पीएम टंट्या मामा भील विवि की आधारशिला रखेंगे। 170 करोड़ की लागत से विकसित होने वाला यह विवि जनजातीय बहुल जिलों के युवाओं को खास सुविधाएं प्रदान करेगा। साथ ही प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 559 गांवों के लिए 55.9 करोड़ रुपये जारी करेंगे।

    Share:

    U19 World Cup: फाइनल मैच आज, छठा विश्व कप जीतने उतरेगी टीम इंडिया

    Sun Feb 11 , 2024
    बेनोनी (Benoni)। भारत (India) के युवा क्रिकेटर (Young cricketers) रविवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ फाइनल (final) जीतकर रिकॉर्ड छठा (Record sixth) आईसीसी अंडर-19 वनडे विश्व कप खिताब (ICC Under-19 ODI World Cup title) जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। इसके बाद कुछ के करियर को उड़ान भरने के लिए पंख मिलेंगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved