img-fluid

इंदौर की महू और देपालपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

October 31, 2023

– 2 नवंबर के बाद साफ हो जाएगी चुनावी स्थिति

– दोनों सीटों से बागी हटने को तैयार नहीं

इंदौर। इंदौर (Indore) की महू (Mhow) और देपालपुर (Depalpur) विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। दोनों ही सीटों पर एक से कांग्रेस का बागी तो दूसरी ओर से भाजपा का बागी चुनाव लडऩे के लिए मैदान में उतर चुका है। हालांकि 2 नवम्बर के बाद पता चल जाएगा कि कौन मैदान में टिकेगा।


महू विधानसभा से कांग्रेस ने रामकिशोर शुक्ला को टिकट देकर मैदान में उतारा है। यहां से पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार अपना टिकट तय मानकर चल रहे थे, लेकिन ऐनवक्त पर शुक्ला कांग्रेस में शामिल हुए और उन्हें कमलनाथ की विशेष रूचि के चलते टिकट मिल गया, तो दरबार ने तेवर दिखाते हुए अपना नामांकन फार्म दाखिल कर दिया है। वहीं देपालपुर विधानसभा से जबरेश्वर सेना की ओर से राजेन्द्र चौधरी ने कल नामांकन फार्म जमा किया। नामांकन रैली में 10 हजार से अधिक लोगों के हुजूम के साथ वे शामिल हुए और शक्ति प्रदर्शन किया। यहां से वे भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी मनोज पटेल के लिए मुसीबत पैदा कर सकते हैं। संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले चौधरी के समर्थक इंदौर, उज्जैन और बडऩगर भाजपा कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन कर चुके हैं। जिले की दोनों ही विधानसभाओं पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है और दोनों ही घोषणा कर चुके हैं कि वे किसी भी कीमत पर अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे।

Share:

पिता महेश जोशी की छवि को लेकर उतरे हैं पिंटू

Tue Oct 31 , 2023
चार दशकों से इंदौर ही नहीं बल्कि दिलों पर भी राज किया महेश भाई ने इंदौर (Indore)। क्षेत्र क्रमांक तीन से कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी अपने पिता की छवि को लेकर मैदान में उतरे हैं, जिन्होंने चार दशकों तक इंदौर की राजनीति पर ही नहीं, बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज किया। पिंटू के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved