• img-fluid

    अभिभाषक संघ अध्यक्ष का त्रिकोणीय मुकाबला

  • November 21, 2022

    • 25 नवंबर को होगी वोटिंग-1374 मतदाता डालेंगे वोट-अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवार एक बार से लेकर 3 बार अध्यक्ष रह चुके हैं

    उज्जैन। अभिभाषक संघ के चुनाव में तीन वरिष्ठ अभिभाषक चुनाव लड़ रहे हैं और कार्यकारिणी सदस्यों का पिछले दिनों निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। त्रिकोणीय संघर्ष होने के कारण इस बार अधिक शक्ति प्रदर्शन हो रहा है।
    जिला अभिभाषक संघ का चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहा है। इस चुनाव को लेकर प्रचार का दौर अभी चल रहा है। अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला त्रिकोणीय है जिसमें अभिभाषक सुरेंद्र चतुर्वेदी, प्रमोद चौबे और अशोक यादव के बीच मुकाबला है। त्रिकोणीय मुकाबले में खास बात यह है कि सुरेंद्र चतुर्वेदी जो कि तीन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं, वहीं अभिभाषक अशोक यादव जो कि 2 बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं, वही प्रमोद चौबे जो कि एक बार पूरा कार्यकाल और एक बार आधा कार्यकाल कर चुके हैं, इसलिए अभिभाषक संघ अध्यक्ष का चुनाव अनुभवी एडवोकेट के बीच में होने जा रहा है। 1374 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें सबसे अधिक वोटरों की संख्या ब्राह्मण समाज की है। ब्राह्मण समाज के 350 वोट हैं, वहीं ठाकुर समाज के 150 और मुस्लिम समाज के 150 इसके अलावा बचे हुए वोट अन्य समाजों के भी हैं, ऐसे में यह मुकाबला रोचक होगा।



    सभी अभिभाषक पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं इसलिए उनका कहना है कि हमने अध्यक्ष रहते हुए जो काम किए हैं उसी आधार पर हम चुनाव जीतेंगे। इसी प्रकार सचिव पद के लिए भी मुकाबला त्रिकोणीय है। इसमें पहले सचिव रह चुके प्रकाश चौबे चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं उनके सामने शैलेश मनाना एवं एक अन्य उम्मीदवार चुनाव में सामने हैं। उपाध्यक्ष एवं सह सचिव पद के लिए भी मुकाबला होना है। 25 नवंबर की शाम को या देर रात तक इस चुनाव का परिणाम आ जाएगा। फिलहाल चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चाय पार्टी और भोजन के आयोजन अपने समर्थक अभिभाषक के साथ कर रहे हैं। न्यायालय में अभिभाषक संघ चुनाव को लेकर हलचल मची हुई है।

    Share:

    2 बच्‍चों की मां ने साइकिल से अकेले तय की 4000 KM की दूरी, गुजरात से पहुंचीं अरुणाचल प्रदेश

    Mon Nov 21 , 2022
    गुवाहाटी: मन ने यदि कुछ करने को ठान लिया तो न ही उम्र बाधा बनती है और न ही हालत आड़े आते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है 2 बच्‍चों की मां 45 वर्षीय प्रीति मस्‍के की. उन्‍होंने अकेले साइकिल चलाकर तकरीबन 4000 किलोमीटर का सफर तय कर नया रिकॉर्ड बना दिया है. वह लगभग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved