उज्जैन। अभिभाषक संघ के चुनाव में तीन वरिष्ठ अभिभाषक चुनाव लड़ रहे हैं और कार्यकारिणी सदस्यों का पिछले दिनों निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। त्रिकोणीय संघर्ष होने के कारण इस बार अधिक शक्ति प्रदर्शन हो रहा है।
जिला अभिभाषक संघ का चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहा है। इस चुनाव को लेकर प्रचार का दौर अभी चल रहा है। अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला त्रिकोणीय है जिसमें अभिभाषक सुरेंद्र चतुर्वेदी, प्रमोद चौबे और अशोक यादव के बीच मुकाबला है। त्रिकोणीय मुकाबले में खास बात यह है कि सुरेंद्र चतुर्वेदी जो कि तीन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं, वहीं अभिभाषक अशोक यादव जो कि 2 बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं, वही प्रमोद चौबे जो कि एक बार पूरा कार्यकाल और एक बार आधा कार्यकाल कर चुके हैं, इसलिए अभिभाषक संघ अध्यक्ष का चुनाव अनुभवी एडवोकेट के बीच में होने जा रहा है। 1374 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें सबसे अधिक वोटरों की संख्या ब्राह्मण समाज की है। ब्राह्मण समाज के 350 वोट हैं, वहीं ठाकुर समाज के 150 और मुस्लिम समाज के 150 इसके अलावा बचे हुए वोट अन्य समाजों के भी हैं, ऐसे में यह मुकाबला रोचक होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved