• img-fluid

    Twitter अधिग्रहण विवाद में 17 अक्टूबर से चलेगा ट्रायल, Elon Musk ने दाखिल किया प्रतिवाद

  • July 31, 2022


    नई दिल्ली। टेस्ला के मुखिया और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर के साथ अधिग्रहण को लेकर हुए विवाद मामले में कोर्ट में अपनी ओर से प्रतिवाद दाखिल किया है। बता दें कि 44 बिलियन डॉलर की डील को रद्द करने के मामले में ट्विटर ने मस्क के खिलाफ कोर्ट का खटखटाया था। अब इस मामले में एलन मस्क ने भी अपनी ओर से जवाब दाखिल कर दिया है।

    शुक्रवार (29 जुलाई) को मस्क की कानूनी टीम ने कोर्ट में 164 पन्नाें प्रतिवाद दायर किया है। जिसमें माइक्रोब्लाॅगिंग साइट की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब दिया गया है। अब मस्क और ट्विटर के बीच की इस कानूनी लड़ाई में सुनवाई 17 अक्टूबर से शुरू होगी। डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में दायर इस मामले में न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने इस संबंध में एक आधिकारिक शिड्यूल जारी करते हुए कहा है कि इस मामले में 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच ट्रायल चलेगा।

    मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क की ओर से दायर किए प्रतिवाद में ट्विटर अधिग्रहण की डील कैंसिल करने करने के संबंध में उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं उसका उन्होंने जवाब दिया है। हालांकि, मस्क के वकीलों की ओर से दायर की गई 164 पन्नों के प्रतिवाद को सार्वजनिक नहीं किया गया है पर जानकारों के अनुसार जल्द ही अदालत के नियमों के अनुसार इस प्रतिवाद की एक संशोधित कॉपी सार्वजनिक की जा सकती है।


    आप को बता दें कि मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने का ऑफर देने के बाद अधिग्रहण प्रक्रिया के बीच में ही इससे अपने कदम पीछे खींच लिए थे। उसके बाद ट्विटर ने उन्हें ऐसा करने के लिए बाध्य करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

    ट्विटर ने अपने आवेदन में कोर्ट को बताया था कि यह सौदा इस तरह से खत्म नहीं हो सकता है। इस सौदे को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाना चाहिए क्योंकि विवाद के कारण माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के व्यवसाय को नुकसान हो रहा है। मस्क ने ट्विटर के शेयरों को 54.20 अमेरिकी डॉलर में खदीदने का भरोसा दिया था पर अब वे 44 अरब अमेरिकी डॉलर की इस डील से कदम पीछे खींच रहे हैं।

    वहीं मस्क ने भी इस मामले में प्रतिभूति व विनिमय आयोग को लिखे अपने पत्र में ट्विटर पर आरोप लगाया है कि ट्विटर समझौते को लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहा है। वह अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद फर्जी खातों और स्पैम के बारे में सही जानकारी साक्षा नहीं कर रहा है।

    Share:

    Assam में जापानी बुखार का कहर, आठ नए मरीज मिले, एक की मौत

    Sun Jul 31 , 2022
    गुहावटी। असम (Assam) में जापानी बुखार (Japanese Encephalitis) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यहां शनिवार को जापानी बुखार के आठ नए मामले (eight new cases) दर्ज किए गए इस दौरान एक और व्यक्ति की मौत (death of another person) हो गई। इसी के साथ इस महीने मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved