img-fluid

जम्मू कश्मीर में TRF के निशाने पर RSS के 30 लोग, सूची जारी

April 04, 2023

श्रीनगर (Srinagar)। कश्मीर घाटी में आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने आरएसएस (RSS) नेताओं को धमकी दी है। खबर है कि आतंकियों ने जम्मू और कश्मीर (J&K) में राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) के सदस्यों को निशाना बनाने की योजना बनाई है। इतना ही नहीं करीब 30 नामों की लिस्ट भी जारी की गई है। जनवरी में ही सरकार ने UAPA के तहत TRF को आतंकवादी संगठन घोषित किया था।
बता दें हाल ही में केंद्र सरकार ने द रेजिस्टेंस फ्रंट को चार अन्य संगठनों के साथ आतंकी सूची में शामिल किया है। यह गुट वर्ष 2019 में अस्तित्व में आया। टीआरएफ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (RF terrorist organization Lashkar-e-Taiba) का सहयोगी है, जो कि जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा बल के जवानों और निर्दोष नागरिकों की हत्याओं की योजना में शामिल रहा है।



जिनमें संगीता आनंद (J&K), करुणा छेत्री (J&K), मोहम्मद हारून (J&K), इरशाद तांत्रे (कुलगाम), मंजूर अहमद (कुलगाम), शब्बीर अहमद भट (दक्षिण कश्मीर), मुश्ताक मलिक (अनंतनाग), मोहम्मद मुजंबल (ऊदमपुर), गौहर डार (दक्षिण कश्मीर), वसीम हयात (J&K), मोहम्मद इकबाल शेख (पुलवामा), अफरोजा बानो (बारामूला), शमीमा बानो (J&K), मोहम्मद आजम (राजौरी), जाफर हुसैन गुजर (कुलगाम), मेहराजउद्दीन भट्ट (शोपियां), मुश्ताक बुरजां (शोपियां), सुमैरा बानो (बारामूला), जमरूदा अख्तर (बारामूला), मुबीना अली (बारामूला), रुबीना बेगम (बारामूला), शकीना बेगम (बारामूला), अख्तर जेहरा (बारामूला) स्नोबर निसार (J&K), शबनम अख्तर (कश्मीर), उल्फत गासे (J&K), वहीदा (बारामूला), सुनीता वजीर (जम्मू), जरीया अख्तर
अफीदा (कश्मीर)

क्या है टीआरएफ
टीआरएफ के तार लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े हुए हैं। यह आतंकवादी संगठन मुख्य रूप से जम्मू और कश्मीर में सक्रिय है। अनुच्छेद 370 हटने और जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्ज खत्म होने के बाद ऑनलाइन मौजूदगी नजर आई थी। कहा जाता है कि ऑनलाइन मजबूत पकड़ बनाने के करीब 6 महीनों के बाद इस संगठन ने जमीन पर अपने पैर जमाए।

Share:

  • अगले ढाई साल तक कुंभ राशि में बैठे रहेंगे शनिदेव, जानिए 12 राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

    Tue Apr 4 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । शनि (Shani Dev) के प्रभाव के कारण जातक कर्मठ, कर्मशील और न्यायप्रिय बनाता है. शनि के कृपा से जातक अपने कार्यक्षेत्र में सफलता की प्राप्ति करता है. जातक धीर व गंभीर हो जाता है. जिन जातकों की कुंडली में शनि पीड़ित व शुभ स्थान में न हो तो जातक को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved