श्रीनगर (Srinagar)। कश्मीर घाटी में आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने आरएसएस (RSS) नेताओं को धमकी दी है। खबर है कि आतंकियों ने जम्मू और कश्मीर (J&K) में राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) के सदस्यों को निशाना बनाने की योजना बनाई है। इतना ही नहीं करीब 30 नामों की लिस्ट भी जारी की गई है। जनवरी में ही सरकार ने UAPA के तहत TRF को आतंकवादी संगठन घोषित किया था।
बता दें हाल ही में केंद्र सरकार ने द रेजिस्टेंस फ्रंट को चार अन्य संगठनों के साथ आतंकी सूची में शामिल किया है। यह गुट वर्ष 2019 में अस्तित्व में आया। टीआरएफ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (RF terrorist organization Lashkar-e-Taiba) का सहयोगी है, जो कि जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा बल के जवानों और निर्दोष नागरिकों की हत्याओं की योजना में शामिल रहा है।
क्या है टीआरएफ
टीआरएफ के तार लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े हुए हैं। यह आतंकवादी संगठन मुख्य रूप से जम्मू और कश्मीर में सक्रिय है। अनुच्छेद 370 हटने और जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्ज खत्म होने के बाद ऑनलाइन मौजूदगी नजर आई थी। कहा जाता है कि ऑनलाइन मजबूत पकड़ बनाने के करीब 6 महीनों के बाद इस संगठन ने जमीन पर अपने पैर जमाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved