• img-fluid

    रुझानों में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार, कांग्रेस ने कहा- नतीजे स्वीकार नहीं

  • October 08, 2024

    नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) और जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए वोटों (Vote) की गिनती जारी है। रुझानों (Trends) में हरियाणा में भाजपा (BJP) ने बहुमत हासिल कर लिया है। इसके साथ ही हरियाणा में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार है। वहीं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस (Congress) गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। दोनों राज्यों (Two State) के चुनाव नतीजों पर इसलिए भी नजर है क्योंकि ये नतीजे आगामी राज्यों के चुनाव पर भी असर डाल सकते हैं।

    Haryana Jammu and Kashmir Vidhan Sabha Chunav Result 2024- Live Update

    भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल
    हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा के दिल्ली मुख्यालय में जश्न का माहौल है। शाम को पीएम मोदी यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करने आ सकते हैं।

    जम्मू-कश्मीर के लोगों को पसंद है नेशनल कॉन्फ्रेंस: अब्दुल्ला
    जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने अपना फैसला सुनाया है। अभी कुछ सीटों के नतीजे आने बाकी हैं, लेकिन इस चीज से कोई इन्कार नहीं कर सकता कि यहां के लोगों ने अगर किसी पार्टी को पसंद किया है तो वो नेशनल कॉन्फ्रेंस है। मैं सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं। मैं अगले 5 साल मेहनत करके गंदेरबल की सेवा करूंगा।

    धर्म की विजय हुई, अधर्म का नाश हुआ : शिवराज
    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अधर्म का नाश हुआ। धर्म की विजय हुई है। भाजपा ही कल्याण कर सकती है, इस भाव को हरियाणा की जनता ने प्रकट किया है।

    हमें नतीजे स्वीकार नहीं: पवन खेड़ा
    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि नतीजे पूरी तरह से अप्रत्याशित हैं। हम तो यहां तक कहेंगे कि हमें यह स्वीकार नहीं हैं। तीन जिलों, हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत से हमारे उम्मीदवार के बारे में लगातार शिकायतें आ रही हैं। शिकायत है कि कैसे कुछ मशीनों की बैटरियां जो 99% थीं उनमें हमें हारते हुए दिखाया गया और जिन मशीनों को छुआ तक नहीं गया, जिनकी बैटरियां 60-70% थीं उनमें हमारे उम्मीदवार को जीतते दिखाया गया।

    नतीजे निराशाजनक: कुमारी सैलजा
    हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि नतीजे निराशाजनक हैं। सुबह तक हमें पूरी उम्मीद थी। हमारे सभी कार्यकर्ता बहुत निराश हैं क्योंकि इन्होंने पिछले 10 सालों में कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत कुछ सहा है। लेकिन अब हमें इन सब बातों से पीछे हटते हुए एक नए सिरे से आगे सोचना होगा क्योंकि जैसे अभी चल रहा है वो ऐसे ही तो नहीं चलेगा। पार्टी को किस तरह से राज्य में सींचा नहीं गया, ताल-मेल नहीं रखा गया, कौन से लोग थे जो सबको साथ लेकर चलने के जिम्मेदार थे ये भी बाते हैं। राज्य में क्या संदेश गया है। किसलिए लोग कांग्रेस की सरकार बनाते हुए पीछे हट गए? ये सब बातें देखनी पड़ेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हमें लगा कि मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए। बहुत कुछ होते हुए हमने सब बातों पर पर्दा डालते हुए चुनाव लड़ा। चुनाव तक और चुनाव के दौरान बहुत सी बातें हुईं। आज कहना अच्छा नहीं लगेगा तो इस बात को यहीं छोड़ देते हैं। पार्टी को इसको लेकर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

    कांग्रेस को सीपीआई सांसद की नसीहत- हरियाणा में जमीन से जुड़कर हकीकत समझनी होगी
    हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव नतीजों पर CPI सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा, जम्मू-कश्मीर के नतीजे हम सभी के लिए खुशखबरी हैं… यह अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव हैं। यह स्पष्ट हो चुका है कि कश्मीर के लोगों ने भाजपा सरकार की नीतियों को खारिज कर दिया है… हम जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा तुरंत बहाल करने की मांग करते हैं। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से ही यह हमारी मांग रही है। जहां तक हरियाणा का सवाल है कांग्रेस को कुछ सबक सीखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस के कुछ नेताओं को लगता है कि सब कुछ उनके नियंत्रण में है। कांग्रेस को स्थिति की गंभीरता को समझना चाहिए और इसके कुछ नेताओं को जमीन से जुड़ना चाहिए। वे ‘राजा’ और बड़े जननेता की तरह काम नहीं कर सकते। उन्हें वास्तविकता समझनी चाहिए।


    हरियाणा और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस मुक्त हुए: भाजपा
    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव नतीजों पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, मतदाताओं ने जाति, पंथ और धर्म से परे जाकर समाज के हर वर्ग तक पहुंचे विकास को रेखांकित किया है। यह परिणाम उन सभी का फैसला है… हमने एक ऐसा समय भी देखा था जब जम्मू-कश्मीर में मुश्किल से 8-10% मतदान होते थे। भाजपा का यह प्रदर्शन अब तक का सबसे अच्छा रहा है… हरियाणा और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस मुक्त हो गए हैं।

    केंद्रीय मंत्री ने कहा- हरियाणा की तरह जम्मू कश्मीर से भी कांग्रेस की सफाई हुई
    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू कश्मीर के चुनाव नतीजों पर कहा, ‘भाजपा के कार्यकर्ताओं और हमारे मतदाताओं को बधाई। भाजपा का ये अब तक की सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। ये चुनाव हमने मात्र और मात्र विकास के मुद्दे को लेकर लड़ा था। दूसरी ओर INDIA गठबंधन की ओर से उसमें ध्रुवीकरण की भी बात हुई। कांग्रेस के लिए एक ही निष्कर्ष निकलेगा कि जिस प्रकार से उनकी सफाई हरियाणा में हुई थी वैसी ही सफाई उनकी यहां भी हुई है। हमारी लड़ाई मुख्य तौर पर कांग्रेस पार्टी के साथ थी और जिस तरह का ट्रेंड पूरे देश में देखने को मिल रहा है (कांग्रेस के प्रति) उसी तरह का जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला।’

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जब कच्चे मकान पक्के बने तो ये नहीं पूछा गया कि घर किस जाति या धर्म का है। राजनीति में जो एक हमारी कार्यशैली है उसे लोगों ने सहमति दी है। यही आप हरियाणा में भी देख रहे हैं और यही आप जम्मू-कश्मीर में भी देख रहे हैं।’

    जीत के बाद बोले सीएम नायब सिंह सैनी- यह पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत
    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव नतीजों पर कहा, ‘मैं हरियाणा के लोगों का धन्यवाद करता हूं और मैं इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देता हूं। उनके आशीर्वाद से और उनकी नीतियों पर हरियाणा के लोगों ने मुहर लगाई है…प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक जीत हुई है।’

    कांग्रेस गठबंधन की सत्ता में वापसी
    जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने दोपहर तीन बजे तक बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। नतीजों में कांग्रेस गठबंधन 48 सीटों पर आगे है। भाजपा 29 सीटों पर और पीडीपी चार सीटों पर आगे है। नौ सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं।

    हरियाणा में भाजपा की ऐतिहासिक हैट्रिक
    हरियाणा में भाजपा ने 53 साल में पहली बार जीत की हैट्रिक लगाई है। दोपहर तीन बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है। वहीं इनेलो गठबंधन तीन पर और अन्य भी तीन सीटों पर आगे हैं।

    चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया
    चुनाव आयोग ने कांग्रेस को आरोपों को खारिज कर दिया है। दरअसल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि हरियाणा में चुनाव नतीजे अपडेट करने में देरी की जी रही है। अब चुनाव आयोग ने कांग्रेस को दिए जवाब में इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और कांग्रेस के आरोपों को गलत बताया है।

    बडगाम सीट से जीत दर्ज करने पर उमर अब्दुल्ला ने जनता को कहा शुक्रिया
    जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘अभी सारे नतीजे आने दीजिए उसके बाद ही हम कुछ कह सकते हैं लेकिन जहां-जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस को कामयाबी मिली है, वहां हम लोगों के शुक्रगुजार हैं। उम्मीद से ज्यादा लोगों ने अपने वोटों से नेकां को नवाजा है। हमारी कोशिश रहेगी कि हम अपने आप को इन वोटों के काबिल साबित करें।’

    Share:

    Government will be strict on OTT content, new rules will be implemented soon

    Tue Oct 8 , 2024
    New Delhi: The Government of India is working towards implementing new rules regarding the content shown on OTT. The Ministry of Information and Broadcasting has started preparations to implement this rule. According to this rule, the content shown on the platform will have to beep on abusive words and obscene scenes will have to be […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved