img-fluid

पेरू में सरकार के खिलाफ जबरदस्त हिंसक प्रदर्शन, 12 प्रदर्शनकारियों की मौत, अब तक 34 ने गंवाई जान

January 10, 2023

पेरू। पेरू में सोमवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष में 12 लोगों की मौत हो गई है। जल्द से जल्द चुनाव और जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो की रिहाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज ही होता जा रहा है। सभी प्रदर्शनकारी वर्तमान राष्ट्रपति को हटाने की भी मांग कर रहे हैं। यह घटना जुलियाका एयरपोर्ट पर हुई है। इस हिंसा में अब तक कुल 34 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है।

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति कैस्टिलो विद्रोह के आरोप में 18 महीने की कैद झेल रहे हैं। मंत्रालय ने फेसबुक पर प्रकाशित एक बयान में कहा कि जुलियाका में कम से कम 38 लोग घायल हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। जूलियाका में, पेरू के दक्षिणी पुनो क्षेत्र में टिटिकाका झील के किनारे एक गवाह ने सड़कों पर गोलियों और धुएं के फुटेज रिकॉर्ड किए।


समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके जिसके बाद पुलिस ने गोली चला दी। अन्य फुटेज में दिखाया गया है कि खून से सने स्वेटर में जमीन पर पड़े एक व्यक्ति और अस्पताल के वेटिंग रूम में गंभीर रूप से घायल लोगों को सीपीआर दिया जा रहा है। पेरू के लोकपाल कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पुलिस और सशस्त्र बलों को संघर्षों को हल करने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करना कांग्रेस और केंद्र सरकार का कर्तव्य था।

Share:

सरकार की नई पहल, आतंकियों से निपटने जम्मू में गांव वालों दिए जा रहे हैं हथियार

Tue Jan 10 , 2023
जम्मू कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) । जम्मू के रजौरी (Rajouri) में अब गांव वालों को आतंकियों (terrorists) से खुद निपटने के लिये हथियार दिये जा रहे हैं. रजौरी के डांगरी में लोगो को 303 और एसएलआर राइफल्स (rifles) बांटे जा रहे हैं. साथ में उनको चलाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. दरअसल डांगरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved