• img-fluid

    yami gautam की फिल्म ‘अ थर्सडे’ का जबर्दस्त ट्रेलर रिलीज

  • February 11, 2022

    यामी गौतम (yami gautam) की आगामी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘अ थर्सडे’ (a thursday) का जबर्दस्त ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। अ थर्सडे में यामी गौतम (yami gautam)  के साथ नेहा धूपिया, डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी (Ha Dhupia, Dimple Kapadia, Atul Kulkarni) और करणवीर शर्मा भी नजर आएंगे।



    गुरुवार को रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है। ट्रेलर की शुरुआत एक किंडरगार्टन स्कूल से होती है, जिसमें छोटे बच्चे बेहद खुश दिख रहे हैं और तभी वहां हाथ में एक बंदूक लिये नैना जायसवाल के किरदार में यामी गौतम सामने आती हैं। इसके बाद नैना कोलाबा पुलिस स्टेशन को फोन करके कहती हैं कि उन्होंने 16 छोटे बच्चों को किडनैप कर लिया है। इसके बाद नैना एक पुलिस अधिकारी से बात करते हुए डिमांड करती है कि वह ऑफिसर जावेद खान से बात करना चाहती हैं। तभी अतुल कुलकर्णी पुलिस ऑफिसर के रोल में एंट्री करते हैं, जो उनसे कहते हैं कि अपनी मांगें बताएं। ट्रेलर में यामी को एक न्यूज एंकर पागल बोलती है, जिसके बाद यामी को गुस्सा आ जाता है और वह स्कूल के बाहर तैनात पुलिस फ़ोर्स पर गोलियां चलाती है। ट्रेलर में नेहा को एक गर्भवती पुलिस ऑफिसर और डिंपल कपाड़िया को प्रधान मंत्री के रूप में दिखाया गया है।

    फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर लेकिन दिलचस्प है। बेहजाद खंबाटा के निर्देशन में बनी फिल्म अ थर्सडे के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं। यह फिल्म 17 फरवरी, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

     

    Share:

    सबसे छोटे रॉकेट की लॉन्चिंग सफल पर कक्षा में नहीं पहुंच पाए सैटेलाइट्स

    Fri Feb 11 , 2022
    केप केनवरल। अस्त्र 3.3 (Astra 3.3) रॉकेट की लॉन्चिंग (rocket launch) 7 फरवरी 2022 को फ्लोरिडा स्थित केप केनवरल स्पेस फोर्स स्टेशन (Cape Canaveral Space Force Station in Florida) से होनी थी. इस मिशन को NASA ने ELaNa 41 नाम दिया है. रॉकेट(rocket) के पहले स्टेज को फायर भी कर दिया गया था. लेकिन अंत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved