img-fluid

श्रेयस तलपड़े-विजय राज की ‘कर्तम भुगतम’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज

May 07, 2024

मुंबई ( Mumbai) अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade)  ने बॉलीवुड कला जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब श्रेयस एक नई फिल्म के जरिये दर्शकों से मिलने आ रहे हैं। श्रेयस (Shreyas Talpade) की नई फिल्म का नाम ‘कर्तम भुगतम’ है और उन्होंने फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फिल्म में वह देव जोशी का किरदार निभाते नजर आएंगे।



फिल्म ‘कर्तम भुगतम’ के ट्रेलर में नजर आ रहा है कि देव जोशी का किरदार निभाने वाले श्रेयस किसी काम के सिलसिले में विदेश से 10 दिन के लिए भारत लौटे हैं लेकिन वह यहां आकर फंस जाते हैं। इसके बाद ट्रेलर में देख सकते हैं कि वह इससे बाहर निकलने के लिए एक ज्योतिषी की मदद लेते हैं। फिल्म ‘कर्तम भुगतम’ का 1.46 मिनट का ट्रेलर रोमांचक है। ये फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में श्रेयस के साथ-साथ विजय राज, मधु की अहम भूमिका है।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Tue May 7 , 2024
07 मई 2024 1. सुंदर-सुंदर ख्वाब दिखाती, पास सभी के रात में आती, थके मान्दे को दे आराम, जल्द बताओ उसका नाम? उत्तर. ……नींद  2. लंबा तन और बदन है गोल, मीठे रहते मेरे बोल, तन पे मेरे होते छेद, भाषा का मैं न करूं भेद? उत्तर. ……..बांसुरी 3. पूंछ कटे तो सीता, सिर कटे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved