वृंदावन (Vrindavan) । बरेली (Bareilly) के मौलाना तौकीर रजा खान (Maulana Tauqeer Raza Khan) द्वारा हिंदू धर्म के युवक-युवतियों का धर्म परिवर्तन (Religion change) कराकर उनकी शादी कराने के ऐलान से संत समाज में जबरदस्त आक्रोश है। वृंदावन में धर्मरक्षा संघ (Dharma Raksha Sangh) के तत्वावधान में मंगलवार को परिक्रमा मार्ग गोपाल खार स्थित श्रीमद्भागवत मंदिर में एक धर्मसभा का आयोजन किया गया। इसमें तौकीर के बयान की निंदा करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा 2010 के दंगे के मुख्य षड्यंत्रकारी और आरोपी हैं। यह व्यक्ति हमेशा ऐसे कार्य करते रहे हैं, जिससे समाज में वैमनष्यता उत्पन्न हो। प्रशासन को इनके धर्म परिवर्तन वाले कार्यक्रम को रोककर, इस पर सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। मार्गदर्शक महंत मोहिनी बिहारी शरण ने कहा कि अगर यह विवादित कार्यक्रम हुआ तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे । राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा कि यह मौलाना लव जिहाद को बढ़ावा देने के साथ बरेली के शांत माहौल में जहर घोलने का षडयंत्र कर रहे हैं।
महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज ने कहा कि तौकीर रजा के द्वारा घोषित धर्म परिवर्तन में भाग लेने वाले सभी युवक और युवतियों की जांच कराई जाए ऐसा उनके साथ जबरदस्ती हो रहा है या की कोई अन्य कारण है। प्रशासन इस कार्यक्रम पर तुरंत रोक लगाये। महंत देवानंद परमहंस, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीदास प्रजापति, रविकांत गौतम, महंत सुवल दास, ब्रजकिशोर पचौरी, अमरीश पुंडीर मुकेश शर्मा,सत्यम दास,आयुष नारायण, आशुतोष भंडारी, बालकृष्ण लहरिया, प्रियांशु व्यास आशीष कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे।
बरेली में कलेक्ट्रेट घेरा
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के हिन्दू युवक-युवतियों का धर्मांतरण करा सामूहिक निकाह कराने वाले बयान के विरोध में कई संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। मौलाना तौकीर के बयान पर भड़के संगठनों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा और मौलाना तौकीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मंगलवार सुबह से ही विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने युवक-युवतियों का धर्मांतरण करा सामूहिक निकाह कराने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगने पर ऐतराज जताया। कार्यकर्ताओं ने मौलाना तौकीर के खिलाफ कलेक्ट्रेट के गेट पर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम रविंद्र कुमार से मुलाकात की और तौकीर पर बरेली का माहौल खराब करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से धर्म परिवर्तन करने वालों का निकाह कराने को षड़यंत्र बताते हुए आयोजन की अनुमति नहीं देने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने कहा, अगर इस तरह के कार्यक्रम की अनुमति दी गई तो सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने तौकीर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
सावन में माहौल खराब करने की कोशिश
श्री अगस्त्य मुनि आश्रम के महंत पंडित केके शंखधार ने कहा कि घर वापसी और धर्म परिवर्तन अलग-अलग हैं। अगर किसी व्यक्ति या उसके दादा-परदादा ने पहले किसी वजह से हिन्दू धर्म छोड़कर दूसरा मजहब कबूल कर लिया और अब वह व्यक्ति फिर हिन्दू धर्म स्वीकार करना चाहता है तो इसे घर वापसी कहेंगे, धर्म परिवर्तन नहीं। हिंदू धर्म ही महिलाओं को सम्मान देता है और उनको देवी मानकर पूजा करता है।
मौलाना तौकीर सावन के पावन माह में शहर का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। उधर, श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर श्यामगंज के महंत पंडित सुशील पाठक ने मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजा है। उन्होंने मौलाना तौकीर पर विवादित बयान देने, लोगों को भड़काने का भी आरोप लगाया और सख्त कार्रवाई की मांग की।
क्या है मौलाना तौकीर का ऐलान
इत्तेहाद-ए-मिल्लत (आईएमसी) प्रमुख और दरगाह आला हजरत परिवार के सदस्य मौलाना तौकीर रजा खां ने सामूहिक धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने की प्रशासन से अनुमति मांगी है। इसके लिए आईएमसी की ओर से संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने 11 जुलाई को पत्र भेज गया है। इसकी जानकारी मौलाना तौकीर ने सोमवार को मोहल्ला सौदागरान स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को दी। कहा कि पिछले दिनों उनके पास आठ लड़के और 15 लड़कियों के प्रार्थना पत्र आए, जो इस्लाम धर्म अपनाना चाहते हैं।
कहा कि इनमें से कुछ साथ काम करते हैं तो कुछ पढ़ाई करते हैं, जबकि कुछ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे हैं। ये सभी बालिग हैं। इनका नियमत: धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी कराकर बाकायदा निकाह कराया जाएगा। इसके लिए 21 जुलाई की सुबह 11 बजे खलील हायर सेकंड्री स्कूल में कार्यक्रम रखा गया है। पहले चरण में इनमें से पांच जोड़ों का सामूहिक निकाह कराने की प्रशासन से अनुमति मांगी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved