img-fluid

देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में जबरदस्‍त वृद्धि, जानें क्‍या है आज का रेट

April 02, 2022

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने आज शनिवार के लिए पेट्रोल और डीजल (Petrol diesel rate) के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज 2 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को राहत दी गई थी और कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था लेकिन आज पेट्रोल और डीजल के रेट में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में पेट्रोल (Petrol price in delhi) 80 पैसे महंगा हुआ है वहीं, डीजल की कीमतों (diesel price in delhi) में भी 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में, एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol price today) अब 102.61 रुपये और डीजल की कीमत (diesel price today) 93.87 रुपये हो गई।


जानें महानगरों के रेट्स
मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 85 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर क्रमशः ₹117.57 और ₹101.79 हो गई हैं। जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 76 पैसे की वृद्धि हुई है और अब यह 108.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.28 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 84 पैसे बढ़े हैं और डीजल 80 पैसे बढ़े हैं। इसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल 112.19 और डीजल 97.02 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल की कीमत ₹108.14 और एक लीटर डीजल की कीमत ₹92.05 है। इस बीच, भोपाल में एक लीटर पेट्रोल ₹115.09 और एक लीटर डीजल ₹98.28 पर बिक रहा है, इसी तरह इंदौर में पेट्रोल ₹115.09 और एक लीटर डीजल ₹97.51, जबलपुर में पेट्रोल ₹115.40 और एक लीटर डीजल ₹97.49 है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल 119.85 रुपये और डीजल 102.48 रुपये लीटर बिक रहा है। रांची में एक लीटर पेट्रोल 105.85 और डीजल 99.09 रुपये पर पहुंच गया। लखनऊ में एक पेट्रोल और डीजल क्रमश: 102.45 और 94.02 रुपये लीटर मिल रहा है।

12 दिन में 7.20 रुपये महंगा हुआ तेल
बता दें कि शुक्रवार से पहले गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। 22 मार्च को करीबन 137 दिन बाद पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े थे। तब से अब तक 12 दिनों में 10 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इस दौरान लगभग ₹7.20 प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सीएनजी की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई, जबकि पाइप से रसोई गैस की दरों में 5 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की गई।

ऐसे तरह चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Share:

किसान मोर्चे से नाम मिलते ही कर दिया जाएगा एमएसपी पर समिति का गठनः कृषि मंत्री तोमर

Sat Apr 2 , 2022
नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा, कृषि उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum support price for agricultural products) पर कमेटी का गठन करने के लिए केंद्र सरकार को संयुक्त किसान मोर्चे (united farmers front) से अपने प्रतिनिधियों के नाम सौंपने का इंतजार है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved