सीहोर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिला सीहोर (Sehore) की चारों विधानसभा सीटों पर मतदाताओं ने मतदान करने में जबदस्त उत्साह दिखाया है. मतदाताओं के उत्साह ने बीते 2018 के चुनाव का रिकार्ड तोड़ दिया (Broke the record of 2018 elections) है. सीहोर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर 83.86 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि सबसे ज्यादा मतदान पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा की इछावर विधानसभा में 85.73 प्रतिशत हुआ है.
बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में चार विधानसभा सीट है, जिसमें बुदनी, सीहोर, आष्टा और इछावर है. 2018 के विधानसभा चुनाव में सीहोर जिला केशरिया गढ़ बनकर उभरा रहा था. चारों की चारों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. 2018 के चुनाव में बुदनी से खुद शिवराज सिंह चौहान चुनाव जीते थे, जबकि आष्टा से रघुनाथ सिंह मालवीय, इछावर से करण सिंह वर्मा और सीहोर से सुदेश राय ने चुनाव जीता था.
इस बार भी बीजेपी ने एक सीटिंग एमएलए छोड़कर तीनों को फिर से मैदान में उतारा था. बीजेपी ने आष्टा से रघुनाथ सिंह मालवीय के स्थान पर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर को अपना प्रत्याशी बनाया था. जिले की बुदनी विधानसभा सीट छोड़ दें तो शेष तीन सीटों पर इस बार जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है. सीहोर जिले में ज्यादा वोटिंग के मामले में पहले पायदान पर इछावर विधानसभा सीट रही है.
इछावर विधानसभा में 85.73 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि 2018 के चुनाव में यहां वोटिंग प्रतिशत 83.04 रहा था. इसी तरह सीहोर में 81.37 प्रतिशत, पिछली बार 80.72 प्रतिशत, आष्टा में 84.29 प्रतिशत, पिछली बार 82.57 और बुदनी विधानसभा में इस बार 84.07 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि पिछली बार यहां 83.04 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की चारों ही विधानसभा सीटों पर 2018 के चुनाव की तुलना में इस बार 0.77 प्रतिशत मतदान ज्यादा हुआ है. जिले की चारों ही विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. मतदान केन्द्रों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें देखी गईं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved