img-fluid

निक जोनस के परफॉर्म से जबरदस्त क्रेज, स्टेज पर पहुंचते ही फैन्स चिल्लाने लगे- जीजू-जीजू

January 28, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस (Priyanka Chopra’s husband Nick Jonas)अपने बैंड के साथ भारत दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने मुंबई के लोलापालूजा में परफॉर्मेंस (Performance at Lollapalooza)की। जोनस प्रदर्शन ने पहले दिन का समापन प्रशंसकों (closing fans)के सामने अपने लोकप्रिय गाने गाकर किया। निक को देखने के लिए फैन्स का जबरदस्त क्रेज दिखा। जब वह स्टेज पर आए वहां मौजूद सभी लोग ‘जीजू-जीजू’ चिल्लाने लगे। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक में वह हिट ट्रैक ‘मान मेरी जान’ गाते हैं।

किंग ने भी स्टेज किया शेयर


इंस्टाग्राम पर @jerryxmimi अकाउंट ने कई वीडियोज शेयर किए जिसमें वह आफ्टरलाइफ वर्जन गाना गा रहे हैं। उनके साथ किंग ने स्टेज ज्वॉइन किया जिन्होंने गाने के हिंदी लिरिक्स गाए। वीडियो में दोनों साथ में डांस करते हुए गाते हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ओएमजी, ओमजी, उन्होंने कर दिखाया। मान मेरी जान।

दर्शकों ने किया चीयर

कॉन्सर्ट में निक ने येलो कॉर्ड सेट पहना है जबकि किंग ने व्हाइट टी-शर्ट और सिल्वर शाइनिंग जैकेट में हैं। एक अन्य वीडियो में जोनस ब्रदर्स निक, जो और केविन साथ में दर्शकों के सामने परफॉर्म किया।

भारतीय कलाकारों की परफॉर्मेंस

जोनस ब्रदर्स के अलावा स्टिंग, हाल्से, रॉयल ब्लड, अमेरिकन रैपर JPEGMAFIA, फ्रेंच हाउस डीजे मल्ला और वन रिपब्लिक म्यूजिक फेस्टिवल के दूसरे दिन परफॉर्म करेंगे। फेस्टिव में भारतीय कलाकारों का भी प्रोग्राम होगा। इनमें अनुष्का शंकर, द रघु दीक्षित प्रोजेक्ट, प्राभ दीप, कमाक्षी खन्ना सहित अन्य हैं।

Share:

अयोध्या : राम मंदिर में तीन गुना बढ़ा दी रामलला के पुजारियों की संख्या, शिफ्टों में दे रहे सेवा

Sun Jan 28 , 2024
अयोध्‍या (Ayodhya) । अयोध्या (Ayodhya) राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक पांचवें दिन श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र (Sri Ram Janmabhoomi Pilgrimage Area) ने पुजारियों (priests) की संख्या तीन गुना बढ़ा दी है। रामलला की सेवा में मुख्य पुजारी समेत चार सहायक पुजारी तैनात थे लेकिन अब दस अतिरिक्त पुजारी भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved