लाखों डॉलर की सैलरी की पेशकश लंदन: कोरोना काल में जहां लाखों कंपनियां बंद होने से करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए, वहीं कुछ क्षेत्रों में रोजगार के नए मौके लगातार बन रहे हैं। वहां सैलरी में बढ़ोतरी की खबरों के साथ शानदार स्टार्टिंग सेलरी पैकेज भी ऑफर किया जा रहा है।दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह की आशा की किरण देखने को मिल रही है। जूनियर वकीलों को ‘छप्परफाड़ सैलरी गलाकाट प्रतिस्पर्धा के दौर में अमेरिकी लॉ फर्म अपने प्रतिद्वंद्वियों से बढ़त बनाने के लिए जूनियर वकीलों (Junior Lawyers) को भारी वेतन पैकेज के साथ लुभा रही हैं। ब्रिटेन यानी यूके स्थित अमेरिकी फर्म फ्रेशर्स और काबिल युवा वकीलों पर जमकर पैसा बहा रही हैं। उनकी सैलरी में भी इजाफा हो रहा है। इस कड़ी में इंटरनेशनल लॉ फर्म मिलबैंक (Milbank) ने नए चेहरों के लिए 2,00,000 डॉलर के बंपर शुरुआती वेतन की पेशकश की है। ब्रिटिश फर्म पर पड़ा दबाव अमेरिकी फर्म्स के ऐसे फैसले से ब्रिटेन की कानूनी सलाहकार कंपनियों और फर्म्स (UK Law Firms) पर अपने यहां काम कर रहे वकीलों की सैलरी और भत्ते बढ़ाने का दबाव बढ़ा है। ऐसे हालिया मामलों की बात करें तो Davis Polk & Wardwell ने दुनिया भर में अपने ऑपरेशंस के लिए नए योग्य वकीलों के लिए 2,02,500 डॉलर स्टार्टिंग सेलरी की पेशकश की है। इसी तरह एक और लॉ फर्म Akin Gump ने भी अपने वकीलों की सैलरी बढ़ाई है। डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक Clifford Chance और Ashurst नाम की फर्मों ने पिछले हफ्ते अपने वकीलों की सैलरी को 94,500 से 100000 यूरो और 85,500 से 90,000 यूरो के निशान तक पहुंचाया है, वहीं सिटी फर्म के एक अधिकारी का कहना है कि यूएस और यूके के वेतनमानों के बीच हमेशा से अंतर रहा है, लेकिन इस बार US फर्म ने इतने बड़े सैलरी पैकेज ऑफर करके इस दिशा में नई लकीर खींच दी है।
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने दावा किया कि राज्य में आने वाले समय में कुल 32 हजार टीचरों की भर्ती की जाएगी. ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले 10 हजार प्राइमरी टीचर्स और 14 हजार अपर-प्राइमरी टीचर्स […]