दो इंच पानी नहीं बरसा और पूरा शहर हो गया परेशान…
दो से तीन घंटे कल शाम को रहा अंधेरा, बिजली कर्मचारी करते रहे काम
इंदौर। बिजली के तार और ट्रांसफार्मर (Transformer) से हो रही ट्रिपिंग लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है। उधर कल शाम को तेज हवा और आंधी से शहर में तीन-चार जगह बड़े पेड़ गिरने और टहनियां बिजली लाइनों में उलझने के कारण फाल्ट के चलते बत्ती गुल हो गई। कई क्षेत्रों में लोगों को डेढ़-दो घंटे अंधेरे में रहना पड़ा।
प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर (Indore) में बिजली मेंटेनेंस के नाम पर रोजाना दो से तीन घंटे बत्ती गुल करने के बाद भी व्यवस्थाएं सुचारू नहीं हैं। कल शाम को 5 बजे के करीब तेज हवा-आंधी से जिंसी, नायता मुंडला और तिलक नगर में पेड़ बिजली लाइनों पर आ गिरे। शहर के दर्जनों फीडरों में बिजली के तारों पर पेड़ों की टहनियां हवा-आंधी के चलते उलझ गईं और फाल्ट होते रहे, जिससे बत्ती गुल हो गई। शहर के पांचों डिवीजन के इंजीनियरों ने मैदान पकड़ा और तकरीबन डेढ़ से दो घंटे में पेड़ों की छंटाई में 200 से ज्यादा बिजली कर्मचारियों को लगाया, तब जाकर व्यवस्था सुचारू हुई। इधर बत्ती गुल होने से परेशान करीब एक लाख उपभोक्ता बिजली कंपनी को कोसते रहे। टोल फ्री 1912 लगाते रहे, लेकिन अधिकारियों से सही जवाब न मिलने से नाराजगी देखी गई।
यहां रही ज्यादा परेशानी
श्याम नगर और कबीटखेड़ी में बिजली के अर्थिंग का तार टूटने से तकरीबन 40 मिनट लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ा, वहीं डेली कॉलेज, नवलखा इंदिरा कॉम्प्लेक्स में भी बिजली का तार टूट जाने से क्षेत्र के लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ा। इधर राजमोहल्ला, जिंसी, अनूप नगर, श्रीनगर, तिलक नगर, अनुराग नगर, शांति निकेतन आदि जगह 20 मिनट से लेकर डेढ़ से 2 घंटे लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ा।
मेंटेनेंस में सिर्फ ट्री कटिंग, वह भी ठीक से नहीं हो रही
इंदौर लगातार बढ़ता शहर है। यहां पर बिजली कंपनी के पास सवा सात लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं। मेंटेनेंस के नाम पर कंपनी शटडाउन तो रोज लेती है, लेकिन इसका कोई खास असर नजर नहीं आता। हवा-आंधी आने पर पेड़ अभी भी बिजली लाइनों पर गिरने से लोगों को अंधेरे का सामना करना ही पड़ता है। इसके अलावा तार, इंसुलेटर व ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस भी ठीक से नहीं हो रहा तो फिर मेंटेनेंस के नाम पर बत्ती गुल कर लोगों को अंधेरे में क्यों रखा जा रहा है। मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ ट्री कटिंग हो रही है। वह भी कल शाम को जरा सी तेज हवा आंधी में सामने आ गई और बिजली कंपनी का मेंटेनेंस सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved