• img-fluid

    तूफान गिरे पेड़, बिजली के खंभे धराशायी, हजारों लोगों ने गुजारी अंधेरे में रात

  • June 04, 2021


    कई रास्ते अवरुद्ध हुए… सडक़ों पर लगा गिरे पेड़ों का ढेर… रातभर निगम की टीम हटाने में जुटी रही…

    इंदौर। प्री-मानसून (pre-monsoon) की दस्तक ने इंदौर शहर में अभी तक सवा दो इंच बारिश दर्ज करा दी है। इसमें पूर्व क्षेत्र (east zone) में कल की बारिश का असर ज्यादा रहा। तेज हवा और आंधी-तूफान के सामने पेड़ और बिजली के खंभे तिनके की तरह बिखर गए। इससे हजारों लोगों को रात अंधेरे में गुजारना पड़ी। सुबह होने तक कई क्षेत्रों में बिजली बंद (power off) रही। वहीं निगम (corporation) की टीम जमीन पर गिरे पेड़ों को हटाने के लिए खासी समय तक मशक्कत करती रही।
    शहर के पूर्वी क्षेत्र में तेज हवा और तूफान का असर प्रमुख चौराहों, बायपास, रिंगरोड तक देखा गया। देखते ही देखते पेड़ जमीन पर आ गिरे। कई जगह बिजली लाइनों पर होर्डिंग और पेड़ (trees) भी गिर पड़े। हवा की रफ्तार देखते ही देखते आंधी में बदल गई, जिसका किसी को अंदाजा भी नहीं था। शहर में चार फीडर के हजारों उपभोक्ताओं की रात कंपनी को कोसते हुए निकली। दरअसल कल दोपहर 3.00 बजे के बाद से मौसम में बदलाव आया और तेज हवा-आंधी के साथ बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गई। 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाले तेज अंधड़ के आगे पेड़ व बिजली के कुछ खंभे तिनके की तरह बिखरकर देखते ही देखते जमीन पर आ गिरे। दर्जनों स्थानों पर पेड़ बिजली लाइनों के ऊपर गिर गए। इससे फाल्ट होने के चलते सप्लाई बंद करना पड़ी। पूर्वी क्षेत्र के साकेत, वंदना नगर, शांतिनिकेतन बाईपास व मिल एरिया के बिजली फीडर पर तकरीबन 20000 से ज्यादा उपभोक्ताओं ने कल रात अंधेरे में गुजारी।


    सारे शहर की स्ट्रीट लाइटें भी घंटों बंद रहीं…
    आंधी (storm) के बाद गिरे पेड़ों से शहर की विद्युत व्यवस्था तो तबाह हुई ही, साथ ही सडक़ों पर भी अंधेरा छा गया। पांच सौ से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें बंद होने की शिकायतें निगम को लोगों ने दर्ज कराईं, लेकिन जब तक इलाके की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती तब तक स्ट्रीट लाइट भी चालू होना मुमकिन नहीं था, क्योंकि स्ट्रीट लाइट भी इलाके की बिजली से ही जुड़ी रहती है। लिहाजा शहर की सडक़ें भी अंधेरे में डूबी रहीं। हालांकि कई पेड़ स्ट्रीट लाइट पर भी गिरे, जिसके कारण विद्युत व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद भी अंधेरा छाया रहा। आज निगम की टीम उन्हें ठीक करने के लिए रवाना हुई।


    चार फीडर को ठीक करने में बिजली कर्मचारी रातभर करते रहे करतब, 20 ट्रांसफार्मरों पर काम जारी
    शहर में पहली बार बारह से पंद्रह घंटे बत्ती गुल रही। बिजली कंपनी के कर्मचारी रातभर परेशान होते रहे। लोग उपभोक्ता टोल-फ्री नंबर पर कॉल भी करते रहे , मगर ज्यादातर नंबर व्यस्त बताए गए। हालांकि बिजली कंपनी का अमला 3.30 बजे तक काम सप्लाई नॉर्मल करने दावा कर रहा है, पर शहर में पहली बार है 10 से 12 घंटे इस बड़े रहवासी एरिया में बिजली बंद रही। आठ से दस बिजली के खंभे बुरी तरह प्रभावित हुए। इसके साथ ही ट्रांसफार्मरों (transformers)  को भी क्षति पहुंची है। अभी भी 20 से ज्यादा ट्रांसफार्मरों (transformers) पर बिजली कर्मचारी काम कर रहे हैं। तकरीबन तीन हजार उपभोक्ताओं को शुक्रवार दोपहर तक बिजली सप्लाई करना का दावा बिजली कंपनी की ओर से किया गया। परेशान लोग बिजली कंपनी को कोसते नजर आए।


    3000 को अब भी लाइट चालू होने का इंतजार
    रात के समय में बिजली कंपनी ने सभी फीडर को तो नॉर्मल कर दिया था, लेकिन ट्रांसफार्मर में दिक्कत है। तकरीबन 20 ट्रांसफार्मरों के 3000 से ज्यादा उपभोक्ताओं के यहां लाइट सुबह तक चालू नहीं हुई थी। शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने दावा किया कि रातभर से काम चालू है। 2 से 3 घंटे में बिजली की सप्लाई नॉर्मल हो जाएगी।
    यह क्षेत्र रहे सबसे ज्यादा प्रभावित
    दोपहर 3.00 बजे के बाद 1 से 2 घंटे की सप्लाई (supply) बाधित रही तो तकरीबन हर क्षेत्र में रही लाइट कुछ क्षेत्रों में जाती तो कुछ क्षेत्रों में आ जाती। तेज हवा-आंधी के कारण कुछ मीटर बिजली कंपनी ने भी बंद किए थे, लेकिन गुलमोहर, साकेत, टेलीफोन नगर, स्वामी विवेकानंद नगर, पालीवाल नगर, कनाडिय़ा रोड की छोटी-बड़ी कॉलोनी, गीता नगर आदि क्षेत्रों में आधी रात बीतने के बाद ही सप्लाई शुरू हो पाई। महालक्ष्मी नगर, विजय नगर, श्रद्धाश्री, मिल एरिया क्षेत्र में भी घंटों बत्ती गुल रही।


    बना रहेगा प्री-मानसून का दौर
    केरल (kerala) में मानसून ने दस्तक दे दी है। प्री-मानसून की गतिविधियां प्रदेश में जारी हैं। मालवा-निमाड़ में भी इसका असर साफ दिख रहा है। इंदौर में तेज हवा और आंधी के साथ बारिश हो रही है। 17 से 20 जून के बीच मालवा-निमाड़ में मानसून की दस्तक हो जाएगी।

    Share:

    टेस्टिंग के साथ वैक्सीनेशन में भी इंदौर तोड़ रहा रिकॉर्ड, आज 85 हजार लगेंगे

    Fri Jun 4 , 2021
    वैक्सीन के सारे डोज भी होंगे खत्म… कल के लिए रात तक मिलेंगे… लोगों में भी वैक्सीन लगवाने का जबरदस्त उत्साह इन्दौर। पूरे प्रदेश में सबसे तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination) इंदौर में चल रहा है। कल जहां 51 हजार से अधिक वैक्सीन (Vaccine)  लगी तो आज एक और नया रिकॉर्ड बनेगा, जिसमें 85 हजार वैक्सीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved