इंदौर। रात को खातीवाला टैंक में एक निर्माण के दौरान एक पेड़ को गिराया गया। इस दौरान राहगीर बाल-बाल बचा। लोगों ने जमकर हंगामा किया तो पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। कार्रवाई भी हुई। हंगामा करने वाले लोगों का कहना है कि महिलाएं सालों से इस पेड़ की पूजा-पाठ कर रही हैं।
खातीवाला टैंक में एक इमारत के निर्माण के दौरान डोबरे खोदे जा रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि बिल्डर सुनील कंधारी नियमों को ताक पर रखकर यहां बिल्डिंग बना रहा है। कल रात को एक पेड़, जिसकी सालों से मोहल्ले की महिलाएं पूजा करती आ रही हैं, उसे बिल्डर ने डोबरे खोदने के दौरान जानबूझकर गिराया और एक वाहन चालक पर पेड़ की डगालें गिरीं। हालांकि वह बाल-बाल बच गया। रहवासियों सहित घायल ने जूनी इंदौर थाने में इसकी शिकायत की है। रहवासियों का कहना है कि उक्त पेड़ को वापस खड़ा किया जाए, क्योंकि इसकी सालों से पूजा-पाठ होती आ रही है। आज सुबह उद्यान विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर बिल्डर के खिलाफ कार्रर्वाई की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved