इंदौर। रात में अचानक मावठे की बारिश ने सबको चौंका दिया तो बिजली उपकरणों पर पड़ी बूंदों ने डिस्कवर इंसुलेटर चटका दिए, जिसके कारण सैकड़ों स्थानों पर ट्रिपिंग और दर्जनभर फीडर पर फाल्ट के कारण 15 मिनट से आधे घंटे तक लोगों को अंधेरे में गुजारना पड़ा, वहीं वैशाली नगर में ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने से बत्ती गुल रही। रात में तकरीबन 3 बजे लोगों ने बिजली कंपनी के टोल फ्री 19 12 और झोन इंजीनियरों के फोन घनघनाना शुरू हो गए। बारिश के कारण ट्रिपिंग और फाल्ट के चलते अलग-अलग क्षेत्रों में बत्ती गुल हो गई। लोग अंधेरे में असहज महसूस करने लगे और बिजली कर्मचारियों को फोन लगाना शुरू किया।
उधर नींद से बिजली कर्मचारियों को जागना पड़ा और ट्रिपिंग के कारण बिजली व्यवस्था दुरुस्त करना पड़ा। कार्यपालन यंत्री योगेश अठनेरे ने बताया कि वैशाली नगर में ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था प्रभावित रही। कर्मचारियों की दो गैंग को मौके पर पहुंचाया गया। बिजली सप्लाई दूसरे फीडर से जोड़ी गई। इसी प्रकार कार्यपालन यन्त्री विनय सिंह, डीके तिवारी, राम लखन धाकड़, श्रीकांत बारस्कर ने अपने-अपने क्षेत्रो में रात में ही मोर्चा संभाला और झोन के इंजीनियरों से वायरलेस सेट पर स्थिति का जायजा लिया। इधर अचानक लोग अंधेरा हो जाने से असहज महसूस करते रहे और टोल फ्री एवं झोन इंजीनियरों और बिजली कर्मचारियों से संपर्क कर रहे थे। अधिकांश लोगों के फोन नहीं उठाने के कारण नाराजगी भी देखी गई। हालांकि 30 से 40 मिनट में सभी जगह बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा बिजली विभाग की ओर से किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved