• img-fluid

    तेज बारिश से हाईटेंशन लाइन पर गिरा पेड़, टूटे तार

  • August 05, 2022

    रावजी बाजार रोड पर हो जाता बड़ा हादसा, रहवासियों ने मौके पर संभाला मैदान, सडक़ पर कार खड़ी कर रोका रास्ता

    इन्दौर। कल रात हुई तेज बारिश (Heavy Rain) के बाद रावजी बाजार मेनरोड पर दो से तीन स्थानों पर कहीं हाईटेंशन लाइन (high tension line) के खंभे टेढ़े हो गए तो कहीं तार टूटकर सडक़ पर आ गिरे, जिससे वहां हादसा होने की आशंका बनी हुई थी। रहवासियों ने मामले की नजाकत समझते हुए तत्काल वहां सडक़ पर गाडिय़ां खड़ी कर रास्ता बंद करा दिया।

    रावजी बाजार क्षेत्र के लोग हर बार बारिश के दौरान जलजमाव की स्थिति से जूझते हैं, लेकिन इस बार जलजमाव तो कई इलाकों में हुआ, लेकिन उसके साथ-साथ हाईटेंशन लाइन ने टेंशन बढ़ा दी थी। रात 8 बजे के लगभग तेज बारिश के बाद रावला परिसर के मेनगेट के आसपास और मुख्य मार्ग पर बने शनि मंदिर के गेट के आसपास हाईटेंशन लाइन के तार टूटकर सडक़ पर आ गिरे। लाइन चालू हालत में थी, इसके चलते वहां करंट फैलने और सडक़ से गुजरते वाहन चालकों के चपेट में आने की संभावना बनी हुई थी। कई लोगों को रोकने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन वे नहीं माने तो लोगों ने वाहन खड़े कर रास्ता बंद कर दिया, ताकि वहां से कोई नहीं गुजर सके। दूसरी ओर रावजी बाजार के आसपास की गलियों  से लोग गुजरते रहे। बाद में कुछ लोगों की सूचना पर रावजी बाजार पुलिस और विद्युत मंडल की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पूरे क्षेत्र में बिजली हो बंद की गई थी, जो रात ढाई-तीन बजे आई।


    तेज बारिश में फिर बदहाल हुआ चंद्रभागा, मंदिरों में घुसा पानी

    चंद्रभागा हर बार बारिश में बदहाल होता है और कल रात तेज बारिश के बाद भी वहां फिर वही स्थिति बनी। तमाम कोशिशों के बावजूद वहां जलजमाव की समस्या का निदान अफसर नहीं कर पा रहे हैं। बार-बार जगह-जगह लाइनें बदलने और बिछाने के काम करने के बावजूद जलजमाव के कारण क्षेत्र के सैकड़ों रहवासी परेशान है। कल चंद्रभागा हनुमान और राधाकृष्ण मंदिर, सीतलामाता मंदिर के आसपास के हिस्सों में पानी भर गया था। कई जगह तो लोगों के घरों के आसपास जमा हुए पानी में बहकर आई गंदगी पड़ी थी।

    कई स्थानों पर जलजमाव, सिरपुर और गणेश नगर में गिरे पेड़

    नगर निगम कंट्रोल रूम के मुताबिक कल रात हुई तेज बारिश के बाद मधुमिलन चौराहा, सिंधी कालोनी, मानवता नगर, भावना नगर, खंडवा रोड, 71 नंबर स्कीम, द्वारकापुरी, रविदासपुरा, नवलखा, कलेक्टोरेट, गंगवाल, तीन इमली सहित कई स्थानों पर जलजमाव होने की शिकायतें निगम कंट्रोल रूम पर आइं। इसके अलावा सिरपुर अग्निहोत्री पेट्रोल पंप के समीप और गणेश नगर में पेड़ गिर गए।

     

     

    Share:

    राष्ट्रीय ध्वज को लेकर MP में गर्माई राजनीति, कांग्रेस ने उठाए सवाल

    Fri Aug 5 , 2022
    भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज देश का गौरव और सम्मान है। जान भले ही चली जाए, लेकिन तिरंगे की शान नहीं जानी चाहिए। हर घर तिरंगा अभियान (tricolor campaign) में हम अपने खून-पसीने की कमाई से अपने घर पर फहराने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved