• img-fluid

    34 हजार मरीजों का इलाज, आपरेशन के लिए भोपाल-इंदौर भेजे 800 रोगी

  • November 21, 2022

    • ड्डराज कृष्ण तन्खा फाउंडेशन, रोटरी इंटरनेशनल व चिरायु भोपाल के राहत निशुल्क शिविर का समापन, चिकित्सकों ने जिलेवासियों के बेहतर स्वास्थ्य कामना के साथ ली विदाई

    नरसिंहपुर। राज कृष्णा तन्खा फाउंडेशन, रोटरी इंटरनेशनल और चिरायु मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल भोपाल के तत्वावधान में नरसिंहपुर और राजमार्ग में आयोजित निशुल्क राहत स्वास्थ्य शिविर का समापन रविवार को हो गया। स्व. कर्नल अजय मुशरान की स्मृति में दो दिन तक चले इस शिविर में करीब 34 हजार मरीजों का इलाज किया गया। हृदय, किडनी, आंतों आदि से संबंधित ऑपरेशन के लिए 800 रोगी चिंहित किए गए थे, जिन्हें बसों के जरिए भोपाल, इंदौर व मुंबई के लिए रवाना किया गया। शिविर के अंतिम दिन दोनों ही जगहों पर बड़ी संख्या में मरीजों की कतार रही। जिले से विदाई लेते वक्त चिकित्सकीय टीम ने जिलेवासियों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

    कर्नल मुशरान का पुण्य स्मरण
    नरसिंहपुर के एमआईएमटी कालेज में रविवार को शिविर शुभारंभ के पूर्व स्व. कर्नल अजय नारायण मुशरान को 90वीं जयंती पर स्मरण किया गया। मंचासीन अतिथियों में पूर्व सालिसिटर जनरल व राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में नैवी के कमांडर इन चीफ, अतिविशिष्ट सेवा मेडल, लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह सहित मेजर जनरल विक्रम तनेजा,अभिनेता विवेक मुशरान, रोटरी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक मेहता, जबलपुर के महापौर जगत बहादुर अन्नू, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल, गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति, चिरायु भोपाल के डायरेक्टर डा. अजय गोयनका, गजल गायक तलत अजीज, मप्र फाउंडेशन के सचिव डा. हरीश भल्ला टेक्नोक्रेट्स ग्रुप ऑफ इंस्ट्टियूशंस भोपाल के मुख्य संरक्षक डॉ. रामरज करसोलिया, श्रीराम कालेज जबलपुर के डायरेक्टर रामकिशोर करसोलिया, मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल के डायरेक्टर गौरव तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं. मैथिलीशरण तिवारी, एड. वरण तन्खा, मनोहर साहू, कैंप चेयरमेन इंजी. रुद्रेश तिवारी, रोटरी संबलपुर के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर हरजीत सिंह होरा, रोटरी जबलपुर के आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनजीत सिंह अरोरा, डिस्ट्रिक्ट सचिव बलजीत सिंह, लखवीर सिंह छाबड़ा अमित जायसवाल, रोटरी नरसिंहपुर अध्यक्ष मयंक साहू, सचिव संजय चावला, कोषाध्यक्ष मनीष जैन, प्रवक्ता नीरव मानसाता आदि मौजूद थे। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने कमांडर इन चीफ अजय सिंह को गार्ड ऑफ आनर दिया। श्री सिंह ने मुशरान पार्क पहुंचकर स्व. श्यामसुंदर नारायण मुशरान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


    नरसिंहपुर में इतने मरीज लाभांवित
    नरसिंहपुर के एमआईएमटी में दो दिन तक चले शिविर में कुल 17 हजार मरीज ओपीडी में पहुंचे। इसमें 500 मरीज आपरेशन के लिए चिंहित हुए। 490 मरीजों को भोपाल के चिरायु अस्पताल में करीब 12 बसों से भोपाल ले जाया गया। सत्य श्री साई इंदौर की एसी बस से हृदय में छेद वाले छह बच्चों को ले जाया गया। उनके साथ माता-पिता भी गए हैं। जबकि चार बच्चों को मुंबई के श्राफ अस्पताल में नेत्र संबंधी आपरेशन के लिए ले जाया गया। शिविर के दौरान कुल 1700 एक्सरे, 1500 सोनोग्राफी, 150 ईको टेस्ट, 450 ईसीजी, 15600 पैथोलॉजी जांच की गई। टीबी के 1 हजार मरीज में से गंभीर 50 मरीजों के सैंपल लेकर उसे ट्रूनाट जांच के लिए भेजा गया है। राजमार्ग में भी 17 हजार मरीज: राजमार्ग के शिविर में रविवार को 10200 मरीज पंजीकृत हुए। इस तरह दो दिन में यहां भी 17 हजार मरीज ओपीडी में आए। यहां रविवार को 385 सोनोग्राफी, 440 एक्सरे, 105 पीएफटी, 2500 ईको व दांतों से संबंधित 350 मरीजों की जांच की गई। आपरेशन के लिए दो दिन में चिंहित 300 मरीजों को आपरेशन के लिए अरबिंदो हास्पिटल इंदौर भेजा गया।

    ये भी पहुंचे विशिष्टजन
    शिविर में राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी, नर्मदापुरम सांसद राव उदय प्रताप सिंह, जिला प्रधान न्यायाधीश एमके शमर, न्यायाधीश विवेक बुखारिया, जिला पंचायत सीईओ डा. सौरभ संजय सोनवणे, कांग्रेस नेता लाखन सिंह पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष नीरज दुबे, अशोक अवस्थी, चंद्रशेखर साहू आदि प्रमुख रूप से पहुंचे।

    जिले को मिलेगी एक करोड़ की मेडिकल वैन
    रविवार शाम शिविर समापन के अवसर पर राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने शिविर संयोजन के लिए रोटरी सदस्यों को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि राहत शिविर अब एक ब्रांड हो गया है। इस मौके पर रोटरी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक मेहता ने कहा कि चूंकि जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन आ चुकी है, इसलिए वे रोटरी क्लब के माध्यम से जिले को एक करोड़ रुपए तक की अत्याधुनिक वैन उपलब्ध कराएंगे। इसमें हर तरह की जांच व जीवनरक्षक उपकरण होंगे। नेशनल इंस्टिट्यूट आफ हार्ट दिल्ली के डा. ओपी यादव ने घोषणा की कि वे जिले से चयनित पांच हृदयरोगियों की निशुल्क सर्जरी करेंगे। कार्यक्रम में मुशरान परिवार की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती मीरा उगरा, श्रीमती कृष्णा तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थीं।

    Share:

    रेलवे स्टेशन को मॉडल घोषित किए 8 साल से ज्यादा समय हो चुका है...

    Mon Nov 21 , 2022
    रेलवे प्लेटफार्म पर नहीं लगे कोच इंडीकेटर गंजबासौदा। रेलवे स्टेशन को मॉडल घोषित किए 8 साल से ज्यादा समय हो चुका है। लेकिन यात्रियों को सुविधाओं के लिए मॉडल स्टेशन के नाम पर प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई गई है। प्लेटफार्म नंबर एक पर पुराने यात्री शेड का विस्तार किया गया है। लेकिन प्लेटफार्म नंबर 2-3 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved