img-fluid

आंध्र प्रदेश में मिला ‘खजानों का भंडार’, जो कार से फोन तक में होता है यूज

April 04, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। वैसे तो भारत (India) देश खजानों का देश है यहां हर प्रकार के भंडार है। एनजीआरआई (NGRI) के वैज्ञानिक साइनाइट जैसी गैर-पारंपरिक चट्टानों के लिए एक सर्वेक्षण कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने लैंथेनाइड सीरिज (lanthanide series) में खनिजों की महत्वपूर्ण खोज की। पहचान किए गए तत्वों में एलानाइट, सीरीएट, थोराइट, कोलम्बाइट, टैंटलाइट, एपेटाइट, जिरकोन, मोनाज़ाइट, पायरोक्लोर यूक्सेनाइट और फ्लोराइट शामिल हैं।

देश में इन दिनों महत्वपूर्ण खनिजों के भंडार खूब मिल रहे हैं, जिससे पूरे भारत देश की ताकत बढ़ती जा रही है. इन दुर्लभ खनिजों के मिलने से राज्य भी मालामाल हो रहे हैं. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में दुर्लभ पृथ्वी तत्वों का भंडार मिला है, जिसका सबसे अधिक इस्तेमाल सेलफोन, टीवी और कंप्यूटर से लेकर ऑटोमोबाइल तक दैनिक उपयोग में इस्तेमाल किए जाते हैं. इन पृथ्वी एलिमेंट्स की खोज हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने की है।



उन्होंने कहा कि मोनाजाइट के दानों में अनाज के भीतर रेडियल दरारों के साथ कई रंग दिखाई देते हैं, जो ये संकेत देखा है कि इसमें रेडियोएक्टिव तत्व मौजूद हैं। इसके अलावा पीवी सुंदर राजू ने कहा कि अनंतपुर में अलग-अलग आकार का जिक्रोन देखा गया। उन्होंने कहा कि इन आरईई के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए डीप-ड्रिलिंग करके और अध्ययन करना पड़ेगा।

इन तत्वों का इस्तेमाल स्वच्छ ऊर्जा, एयरोस्पेस, रक्षा और स्थायी चुंबकों के निर्माण में भी किया जाता है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स पवन टर्बाइनों, जेट विमानों और कई अन्य उत्पादों में किया जाता है। मुख्य डेंचेरला साइट अंडाकार आकार की है, जिसका क्षेत्रफल 18 किलोमीटर वर्ग की है। एक वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि खनिजों की क्षमता को समझने के लिए तीन सौ नमूनों पर और अध्ययन किया गया।

Share:

विश्‍व बैंक ने माना 2023-24 में भारत की वृद्धि दर रहेगी 6.3 प्रतिशत

Tue Apr 4 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । वर्ल्ड बैंक (world bank) ने मंगलवार को भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) पर अपनी एक रिपोर्ट सार्वजनिक की. वर्ल्ड बैंक का कहना है कि भारत (India) में महंगाई बढ़ी (inflation increased) है लेकिन खाने पीने के सामान और ईंधन के दामों को काबू में रखने की वजह से ज्यादा असर नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved