भोपाल। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव से सबक लेते हुए भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले दगाबाज और हवाबाज नेताओं पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए जिलों से ऐसे नेताओं की सूची मंगाई गई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश भाजपा ने तय कर लिया है कि निकाय और पंचायत चुनाव में पार्टी के जिन ओहदेदार नेताओं ने दगाबाजी की है, उनसे पचमढ़ी की बैठक के बाद पद छीन लिए जाएंगे, साथ ही पार्टी का झंडा और लेटरहेड के बल पर अपनी राजनीति चमकाने वाले नेताओं के भी पर कतर दिए जाएंगे। जानकारों की मानें तो प्रदेश संगठन ने इसके लिए अपना होमवर्क पूरा कर लिया है, बस उस पर मोहर लगना शेष है। सूत्रों का कहना है कि ऐसे कुछ नेताओं को कार्यसमिति की बैठक से भी दूर रखा जा सकता है। गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा ने निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए संगठन में दायित्व संभाल रहे लगभग प्रत्येक नेता को जिम्मेदारी सौंपी थी।
चुनाव के बारे प्रदेश संगठन के पास इनमें से कुछ नेताओं के खिलाफ गंभीर शिकायतें पहुंची हैं। इनमें से कुछ शिकायत पार्टी के समर्थित और अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने की भी हैं। जिला संगठन की शिकायत मिलने के बाद इन नेताओं से प्रदेश संगठन बेहद नाराज है और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है।
कार्यसमिति की बैठक के बाद होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि पिछले दिनों क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने भोपाल प्रवास के दौरान ऐसे नेताओं पर फौरन कार्रवाई करने को कहा था। पार्टी सूत्रों की मानें तो केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल प्रवास और पचमढ़ी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के तत्काल बाद इन नेताओं पर पार्टी बड़ा और कड़ा निर्णय लेगी। बीते दिनों प्रदेश स्तरीय बैठक में ऐसे पदाधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया गया, जिन्होंने निकाय चुनाव में दगाबाजी की है। इसके लिए संगठन ने विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कराई है। प्रभारियों से भी जानकारी मांगी गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक सप्ताह में कार्रवाई का निर्णय ले लिया जाएगा। वहीं, कुछ विधायक व पदाधिकारियों द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों से दुव्र्यवहार की घटनाएं सामने आने पर कहा गया कि इससे पार्टी की छवि धूमिल होती है। इससे भी नेताओं को बचने की हिदायत दी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved