धूप में लोगों से रास्ता पूछते हुए मंदिरों तक पहुंच रहे
इन्दौर। सोमनाथ (Somnath) से एक संत ने महाशिवरात्रि (Mahashivratri) से साइकिल (Cycle) से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा शुरू की और कल वे ओंकारेश्वर (Omkareshwar) होते हुए इन्दौर पहुंचे। जब वे साइकिल पर चिलचिलाती धूप में सडक़ से पता पूछते हुए गुजर रहे थे तो कई लोगों ने उनसे आहार ग्रहण का आग्रह किया तो उन्होंने साइकिल पर बंधा थैला बताते हुए कहा कि सब प्रभु की कृपा है।
कल दोपहर एक बजे के लगभग तेज चिलचलाती धूप में आड़़ा बाजार (Ada Bazar) से गुजर रहे सोमनाथ के संत अमनदासजी महाराज ने वहां से गुजर रहे लोगों से उज्जैन का रास्ता पूछा। उन्होंने बताया कि वे गुजरात के सोमनाथ से महाशिवरात्रि पर साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा के लिए निकले हैं और अब तक कई ज्योतिर्लिंग के साथ ओंकारेश्वर के दर्शन कर चुके हैं। अब उज्जैन जाना है और वहीं से केदारनाथ के लिए रवाना होंगे। दिनभर में वे साइकिल पर जितना चल सकते हैं, चलते हैं और रात कहीं भी मंदिर में गुजारते हैं। आसपास के ग्रामीण भोजन की व्यवस्था कर दें तो ठीक अन्यथा वे अपने साथ सामग्री लेकर चलते हैं। कई महीनों से वे साइकिल पर ही सफर कर रहे हैं और कई जगह लोगों की टीम उनकी मदद के लिए आ जाती है तो कई जगह कोरोना की सख्ती के कारण पुलिसकर्मी ( Policeman) रोककर उनसे पूरी जानकारी लेते हैं और फिर जाने देते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved