नई दिल्ली। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस कड़ी में उत्तर रेलवे की तरफ से आनंद विहार टर्मिनल-पटना के बीच गति शक्ति एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन वाया कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पं. दीनदयाल उपाध्याय व दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। वहीं पूर्व मध्य रेल ने पहले 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन और गुरुवार को 6 और नई स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है।
ट्रेन संख्या 02250/02249 आनंद विहार-पटना के बीच चलेगी। इस ट्रेन के लिए आरक्षित टिकट लेने की सुविधा भी रेलवे ने शुरू कर दी है। ट्रेन संख्या 02250 आनंद विहार टर्मिनल-पटना गति शक्ति एसी सुपरफास्ट चार मार्च को रात के 11:15 बजे पटना के लिए चलेगी और अगले दिन शाम 4:40 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02249 पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति पांच मार्च को पटना से शाम 6:45 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वातानुकूलित 3 टीयर श्रेणी के डिब्बों वाली यह ट्रेन होगी।
रेलवे ने एक अन्य निर्णय में ट्रेन संख्या 09603/09604 जयपुर-लोहारू स्पेशल ट्रेन का अस्थाई तौर पर बठिंडा तक यात्रा विस्तार दिया है। 25 फरवरी से 5 मार्च तक यह ट्रेन जयपुर-बठिंडा-जयपुर के बीच चलेगी। विस्तार दिए गए मार्ग पर यह ट्रेन रामपुर बेरी, सादुलपुर जंक्शन, सिधमुख, अनूपशहर, तहसील भादरा, गोगामेड़ी, नोहर, ऐलनाबाद, टीबी, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन, संगरिया, मड़ी डबवाली व संगत स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
इसके अलावा यात्रियों की परेशानी भी बढ़ने वाली है। फिरोजपुर रेल मंडल में निर्माण कार्य की वजह से रेलवे ने कई ट्रेन को निरस्त रखने का निर्णय लिया है। इसमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 0463 व 04638 फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट 26 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04170-04169 फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट स्पेशल, ट्रेन संख्या 04598-04597 जालंधर सिटी-होशियारपुर-जालंधर सिटी स्पेशल भी 26 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04634 फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी व ट्रेन संख्या 06965 जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट डेमू स्पेशल 26 फरवरी को सुलतानपुर लोधी से संचालित होगी।
पूर्व मध्य रेलवे ने गुरुवार को इन नए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved