img-fluid

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट, देखें होली स्पेशल ट्रेनों की सूची

February 24, 2023

नई दिल्ली। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस कड़ी में उत्तर रेलवे की तरफ से आनंद विहार टर्मिनल-पटना के बीच गति शक्ति एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन वाया कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पं. दीनदयाल उपाध्याय व दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। वहीं पूर्व मध्य रेल ने पहले 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन और गुरुवार को 6 और नई स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है।

ट्रेन संख्या 02250/02249 आनंद विहार-पटना के बीच चलेगी। इस ट्रेन के लिए आरक्षित टिकट लेने की सुविधा भी रेलवे ने शुरू कर दी है। ट्रेन संख्या 02250 आनंद विहार टर्मिनल-पटना गति शक्ति एसी सुपरफास्ट चार मार्च को रात के 11:15 बजे पटना के लिए चलेगी और अगले दिन शाम 4:40 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02249 पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति पांच मार्च को पटना से शाम 6:45 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वातानुकूलित 3 टीयर श्रेणी के डिब्बों वाली यह ट्रेन होगी।

रेलवे ने एक अन्य निर्णय में ट्रेन संख्या 09603/09604 जयपुर-लोहारू स्पेशल ट्रेन का अस्थाई तौर पर बठिंडा तक यात्रा विस्तार दिया है। 25 फरवरी से 5 मार्च तक यह ट्रेन जयपुर-बठिंडा-जयपुर के बीच चलेगी। विस्तार दिए गए मार्ग पर यह ट्रेन रामपुर बेरी, सादुलपुर जंक्शन, सिधमुख, अनूपशहर, तहसील भादरा, गोगामेड़ी, नोहर, ऐलनाबाद, टीबी, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन, संगरिया, मड़ी डबवाली व संगत स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।


इसके अलावा यात्रियों की परेशानी भी बढ़ने वाली है। फिरोजपुर रेल मंडल में निर्माण कार्य की वजह से रेलवे ने कई ट्रेन को निरस्त रखने का निर्णय लिया है। इसमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 0463 व 04638 फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट 26 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04170-04169 फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट स्पेशल, ट्रेन संख्या 04598-04597 जालंधर सिटी-होशियारपुर-जालंधर सिटी स्पेशल भी 26 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04634 फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी व ट्रेन संख्या 06965 जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट डेमू स्पेशल 26 फरवरी को सुलतानपुर लोधी से संचालित होगी।

पूर्व मध्य रेलवे ने गुरुवार को इन नए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की

  • गाड़ी सं. 02191/02192 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल
  • गाड़ी सं. 02155/02156 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशल
  • गाड़ी सं. 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल
  • गाड़ी सं. 01123/01124 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल
  • गाड़ी सं. 01043/01044 लोकमान्य तिलक -समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल
  • गाड़ी सं. 09011/09012 वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल
  • 02250/02249 आनन्द विहार टर्मिनल-पटना के बीच चलेगी होली स्पेशल रेलगाड़ी (कुल 02 फेरे)

Share:

Nawazuddin Siddiqui को नहीं मिलेगी बच्चों की कस्टडी? पत्नी के वकील ने बताई वजह

Fri Feb 24 , 2023
मुंबई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं। एक्टर की अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी से कानूनी लड़ाई चल रही है। पारिवारिक झगड़े के बीच एक्टर कई बार अपने बच्चों और उनकी शिक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि उनके बच्चे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved