img-fluid

ट्रेन के पहियों के नीचे छुप कर 250km तक किया सफर, जबलपुर से सामने आया चौंकाने वाला मामला

  • December 27, 2024

    जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसके बारे में जान कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां के एक युवक ने 250 किलोमीटर का सफर ट्रेन (Train) के नीचे पहियों के बीच में छिपकर तय किया. आरपीएफ (RPF) ने युवक को हिरासत में ले लिया है.

    दरअसल, इटारसी से जबलपुर के बीच चलने वाली दानापुर एक्सप्रेस (Danapur Express) ट्रेन के पहियों के नीचे छुपकर एक युवक जबलपुर पहुंच गया. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब ट्रेन के S4 कोच की जांच के दौरान रेलवे के कर्मचारियों ने पहिये के नीचे एक युवक को छुपते हुए देखा. रेलवे कर्मचारियों ने इस बात की सूचना रेलवे पुलिस फोर्स को दे दी, जिसके बाद RPF ने युवक को हिरासत में ले लिया.


    बताया जा रहा है कि युवक के पास ट्रेन में सफर करने के पैसे नहीं थे, इसलिए उसने पहियों के बीच में छुपकर इटारसी से जबलपुर तक का सफर तय कर लिया. रेलवे के कर्मचारी जब ट्रेन की जांच कर रहे थे तो उन्हें पहिये के नीचे कुछ हरकत नजर आई. इसके बाद देखा गया तो वहां से बिना टिकट यात्री निकला.

    रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना सामने आने के बाद पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है. इसके अलावा, सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस पूरे मामले में रेलवे पुलिस फोर्स आगे जांच कर कार्रवाई करेगी.

    Share:

    'मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह थे', मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक दलाई लामा का खास संदेश

    Fri Dec 27 , 2024
    नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. देश समेत दुनिया भर के दिग्गज नेताओं ने इसे बहुत बड़ी क्षति बताया है. इस बीच दलाई लामा ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर के लिए कुछ संदेश लिखा. उन्होंने कहा कि मनमोहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved