नई दिल्ली: अगर आप भी रेल से तीर्थस्थलों (Bharat Darshan Special Tourist Train) की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) श्रीराम जन्म स्थल से लेकर पुरी और गंगासागर की यात्रा के लिए शानदार पैकेज लाया है. रेलवे की तरफ से भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) चलाया जाएगा. यह ट्रेन उत्तर भारत ओर दक्षिण भारत के कई शहरों से होते हुए गुजरेगी. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है.
कहां-कहां जाएगी ट्रेन?
आईआरसीटीसी की तरफ से लगातार अलग-अलग धार्मिक स्थलों के लिए पैकेज लांच किया जा रहा है. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में रामजन्म भूमि दर्शन, पुरी, गंगासागर की यात्रा कारवाई जाएगी. इसके अलावा यह ट्रेन श्रद्धालुओं को अयोध्या, वाराणसी, बैद्यनाथ, गंगासागर, पुरी, कोर्णाक, गया और कोलकाता में धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी.
आईआरसीटीसी का जबरदस्त पैकेज
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved