इंदौर। मालदीव के मंत्रियों द्वारा भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। देश के कई राज्यों के बाद मध्यप्रदेश के ट्रेवल ऑपरेटर्स ने भी मालदीव की टूर बुकिंग करना बंद कर दिया है। इससे मालदीव के साथ ही वहां जाने की योजना बना रहे लोगों को भी झटका लगा है।
इस संबंध में हाल ही में ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टाई) ने अपने सभी सदस्यों को मालदीव की बुकिंग बंद करने की बात कही थी। इसके बाद टाई की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ इकाई ने भी तुरंत मालदीव की टूर बुकिंग बंद कर दी है। अब न तो एजेंट्स किसी भी पर्यटक को मालदीव के लिए फ्लाइट्स न ही होटल और न ही वहां घूमने की किसी भी तरह की बुकिंग में मदद कर रहे हैं। इसके बजाय एजेंट्स देश-दुनिया के दूसरे प्रमुख पर्यटन स्थलों की बुकिंग की सलाह दे रहे हैं।
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मालदीव टूर्स का बहिष्कार करते हुए वहां की ट्रेवल एसोसिएशन मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रेवल एजेंट्स एंड टूर्स को पत्र लिखकर मालदीव के मंत्रियों के बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की थी। इसके बाद वहां की एसोसिएशन ने टाई की अध्यक्ष ज्योति मयाल को एक पत्र लिखते हुए मंत्रियों के बयानों पर माफी मांगी है, साथ ही कहा है कि मालदीव की जीडीपी में दो तिहाई भाग पर्यटन से आता है और पर्यटन उद्योग ही 44 हजार मालदीववासियों को आजीविका देता है। इसलिए मालदीव और भारत के बीच पर्यटन को मित्रतापूर्वक बनाए रखें।
लक्षदीप पहुंचना थोड़ा मुश्किल
एजेंट्स ने बताया कि लोग बड़ी संख्या में लक्षद्वीप जाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन अभी वहां तक की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी नहीं है। इंदौर से ही बात करें तो लक्षद्वीप जाने के लिए इंदौर से मुंबई, मुंबई से कोच्चि और कोच्चि से लक्षद्वीप के अगासी एयरपोर्ट जाना पड़ता है, जबकि मालदीव के लिए इंदौर से दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु होकर सीधे मालदीव की उड़ानें मौजूद हैं। लक्षद्वीप के लिए कोच्चि से अभी सिर्फ एक ही उड़ान चलती है। वहीं जहाज से जाने में 14 से 18 घंटे का समय लग जाता है। लेकिन पैकेज की बात करें तो मालदीव के पैकेज इंदौर से जहां एक कपल के लिए 1 लाख से शुरू होते हैं, वहीं लक्षद्वीप के लिए यह 70 हजार से भी कम में ही उपलब्ध हैं।
लक्षदीप के पैकेज बुक करने की लगी होड़
एक ओर जहां लोगों ने मालदीव का बहिष्कार शुरू किया है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा के बाद लोग बड़ी संख्या में अब घूमने के लिए लक्षद्वीप जाने की योजना बना रहे हैं। इसके कारण ट्रेवल एजेंट्स के पास लक्षद्वीप के टूर बुक करवाने की एक तरह से होड़ मची हुई है। लक्षद्वीप के टूर मालदीव से सस्ते भी होने से लोगों को ये काफी पसंद आ रहे हैं।
एमपी-सीजी के सभी एजेंट्स ने बंद की बुकिंग
मालदीव के मंत्रियों द्वारा भारत और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी ट्रेवल ऑपरेटर्स ने मालदीव के टूर्स की बुकिंग बंद कर दी है। जिन लोगों ने पहले बुकिंग करवा ली है वे भी विरोधस्वरूप अपने पैकेज निरस्त करवा रहे हैं और हम भी नए पैकेज नहीं बेच रहे हैं। इससे मालदीव की उड़ानों से लेकर होटलों तक पर बहुत बुरा असर देखने को मिल रहा है। अब हम पर्यटकों को लक्षद्वीप सहित अन्य स्थानों पर जाने की सलाह देते हुए टूर पैकेज बुक कर रहे हैं, जो ज्यादा सस्ते और अच्छे हैं।
हेमेंद्रसिंह जादौन, अध्यक्ष, ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ
इंडिया, एमपी-सीजी चैप्टर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved