img-fluid

ट्रेन शुरू होते ही इंदौर से महू का सफर हुआ महंगा

February 19, 2021

 


पहले लगते थे 10 रुपये, देना पड़ेगा 25 रुपये किराया
इंदौर। रेलवे प्रशासन ने भले ही इंदौर (Indore) से रतलाम (Ratlam) के बीच यात्रियों को सुविधा देने के लिए डेमो ट्रेन (Train) चलाने की घोषणा कर दी हो, लेकिन इसमें यात्रियों को अभी तो सफर महंगा पडऩे वाला है। पहले जहां इंदौर से महू (Mhow) के लिए किराए (Fare) के 10 रुपए देना पड़ते थे, वहीं अब यह किराया 25 रुपए लगेगा। वहीं डेली अपडाउनर्स ( Daily Updaners) को अभी मंथली पास बनाकर भी नहीं दिए जाएंगे, क्योंकि इस ट्रेन को स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा है।


रेलवे ने महू से रतलाम और रतलाम से भीलवाड़ा (Bhilwara) के बीच डेमू ट्रेन (Demu Train) शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन कल से शुरू होगी। इसके लिए रेलवे ने कल से रिजर्वेशन शुरू कर दिए हैं। पहले इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी का किराया देने के बाद सफर किया जा सकता था, लेकिन अब यह ट्रेन आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी, जिसे स्पेशल ट्रेन का दर्जा दिया गया है। हालांकि रेलवे अभी सभी ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों की तरह ही चला रहा है, इसलिए इनमें किराया ज्यादा देना पड़ रहा है। अभी तक महू से रतलाम के बीच 35 रुपए से कम किराया लगता था, पर अब महू से रतलाम की यात्रा के लिए 50 रुपए देना होंगे। वहीं इंदौर से रतलाम के लिए पहले 28 रुपए देना पड़ते थे, लेकिन अब यह किराया 45 रुपए हो गया है। इंदौर से महू के बीच भी ज्यादा किराया लगेगा। पहले यह मात्र 10 रुपए था और इसके बीच के सभी स्टेशनों पर यही किराया लगता था, लेकिन अब 25 रुपए किराया लगेगा। बढ़े किराए को लेकर यात्री नाराज हैं। उनका कहना है कि जब लॉकडाउन के बाद सबकुछ खुलने लगा है तो ट्रेनों को भी नियमित रूप से चलाना चाहिए, ताकि इनका किराया भी सामान्य ही लिया जा सके। वैसे रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ये निर्णय रेलवे बोर्ड से होना है। पूरे देश में एक समान निर्णय होगा, तब तक यात्रियों को आरक्षित ट्रेनों की तरह ही किराया देना होगा।

Share:

Amit Shah ने फिर बढ़ाई Mamata की चिंता, ये 5 दिग्गज कह सकते हैं TMC को अलविदा

Fri Feb 19 , 2021
कोलकाता। पार्टी दिग्गजों के दौरे के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सत्ता हासिल करने की कोशिशों में लगी हुई है। इस दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेताओं के इस्तीफे के बाद दो सांसद और तीन विधायकों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved