बीकानेर। बीकानेर जिले के गजनेर थानांतर्गत बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मंगलवार तड़के मौत हो गई। यह मजदूर एक बजरी के ट्रक को खाली कर रहा था कि ट्रक का पिछला हिस्सा इतना ऊंचा हो गया कि तार से जा टकराया। करंट लगने से मौके पर ही 25 साल के शंकरलाल मोड की मौत हो गई। थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि सड़क के पास ही बजरी खाली करने के लिए ट्रक के पीछे का हिस्सा ऊपर उठाया गया था, जो बिजली के तारों को छू गया। तेज करंट दौड़ रहा था जिससे ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। आगे का हिस्सा तो फिर बच गया, लेकिन पिछला हिस्सा व सभी टायर जलकर राख हो गए। शंकरलाल पीछे था और बजरी खाली कर रहा था।