चार आरोपी हुए चिह्नित… आरोपियों का ट्रांसपोर्टर से था पुराना विवाद
इन्दौर। लोहा मंडी में देर रात एक ट्रांसपोर्टर (Transporter) पर बदमाशों ने हमला कर दिया। ट्रांसपोर्टर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों का ट्रांसपोर्टर से पुराना विवाद था, जो पुलिस थाने तक पहुंचा था। आरोपी उसी की रंजिश पाले हुए थे।
एसीपी दिशेष अग्रवाल (ACP Dishesh Agarwal) ने बताया कि 36 वर्षीय सचिन पिता प्रभात शर्मा निवासी परदेशीपुरा का जूनी इंदौर क्षेत्र की लोहा मंडी में खाचरौद ट्रांसपोर्ट है। कल रात सचिन ट्रासंपोर्ट के दफ्तर में बैठा था, तभी चार बदमाश राहुल उर्फ टुंडा, पंकज, मोहसिन कुरैशी और शाहरुख घुसे व धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया और भाग गए। हमले के बाद चिल्ला-पुकार से आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। सचिन गोडाउन में खून से लथपथ पड़ा था। उसे एक लोडिंग से इलाज के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) पहुंचाया गया। गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों (Doctors) ने उसे वेंटिलेटर पर रखा, लेकिन उसकी जान नहीं बची। बताया जा रहा है कि मौके पर ही उसका काफी खून बह गया था। पुलिस ने हत्या के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश में दबिश दी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। जूनी इंदौर टीआई नीरज मेढ़ा ने बताया कि आरोपी शाहरुख का पुराना आपराधिक रिकार्ड है। यह बात सामने आ रही है कि पंकज राजनीतिक संरक्षण की आड़ में गुंडागर्दी करता है।
त्योहार से विवाद..दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ पहुंचे थे थाने
बताया जा रहा है कि सचिन और उसके भाई जितेंद्र से आरोपियों का पुराना विवाद था। टीआई मेढ़ा ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि रंगपंचमी के दिन दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की ओर से परदेशीपुरा थाने में केस भी रजिस्टर्ड कराया गया था। आरोपी पक्ष पर केस दर्ज करने के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी, ताकि आगे वे विवाद नहीं करें और उनमें से कुछ को जेल पहुंचाया गया था। जेल से छूटने के बाद दोबारा आरोपियों ने हमला कर दिया।
परिजन बोले- होली के पहले से चला आ रहा था विवाद
सचिन के परिजनों का कहना है कि आरोपी पुराने बदमाश हैं। होली से पहले घर के सामने इन लोगों ने विवाद किया था, जिसमें इन चारों आरोपियों के साथ इनके साथी भी थे। ये घर के सामने नशा कर रहे थे। नशा करने से रोका तो इन लोगों ने कांच की बोतलों से हमला कर दिया था, जिसकी पुलिस को रिपोर्ट भी लिखाई थी। उधर परिजन ने यह भी आरोप लगाया कि कल रात को हुई वारदात के दौरान भी इन चारों आरोपियों के अलावा इनके कुछ और भी साथी मौके पर आए और हमला किया, जिनकी जानकारी सीसीटीवी फुटेज में मिल जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved