• img-fluid

    जापान में एयरपोर्ट पर दो विमानों की टक्कर मामले में परिवहन अधिकारियों और पुलिस ने जांच शुरू की

  • January 04, 2024

    टोक्यो । जापान के हानेडा हवाई अड्डे(Haneda Airport) पर दो विमानों की टक्कर के बाद लगी आग मामले में बुधवार को परिवहन अधिकारियों (transport officials)और पुलिस (Police)ने अलग-अलग जांच शुरू कर दी है। इस घटना(Event) में पांच लोगों की मौत(Death) हो गई थी।


    परिवहन सुरक्षा अधिकारी हवाई यातायात नियंत्रण अफसरों तथा विमानों के पायलटों के बीच हुई बातचीत के आधार पर जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि विमानों के टकराने की वजह क्या थी। पुलिस ने भी संभावित लापरवाही की जांच शुरू कर दी है। टोक्यो पुलिस ने कहा कि जापान एयरलाइंस का यात्री विमान एयरबस ए-350 था, जिसने साप्पोरो शहर के पास शिन चिटोस हवाई अड्डे से हानेडा के लिए उड़ान भरी थी। तटरक्षक विमान सोमवार को क्षेत्र में आए भीषण भूकंप से प्रभावित निवासियों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए निगाटा की ओर जाने वाला था।

    जापान परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा है कि जांचकर्ता दोनों विमानों के पायलटों और अधिकारियों के साथ-साथ हवाई यातायात नियंत्रण के अफसरों से पूछताछ करने की योजना बना रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों विमान एक साथ रनवे पर कैसे पहुंचे।

    Share:

    21 क्विंटल तेल, सवा क्विंटल बाती… अयोध्या में जलेगा सबसे बड़ा दीपक, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपये

    Thu Jan 4 , 2024
    अयोध्या: रामनगरी (RamNagari) सज चुकी है और कई रिकॉर्ड (Record)  बनाने के लिए भी तैयार है. अयोध्या (Aayodhya) में इस बार सबसे बड़ा दीपक (Deepak) जलाने का भी रिकॉर्ड बनाया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरू हो गई है. इस दीपक को तैयार करने में साढ़े सात करोड़ रुपये का खर्च आएगा. दीपक का व्यास 28 मीटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved