जबलपुर। प्रदेश में लंबे समय बाद किसी परिवहन अधिकारी के यहां छापा पड़ा है। जबलपुर एआरटीओ संतोष पाल के यहां देर रात ईओडब्ल्यू छापेमारी कार्रवाई की हैं। इस दौरान एआरटीओ संतोष पाल और उनकी पत्नी की आय से 650त्न अधिक संपत्ति ईओडब्ल्यू के हाथों में लगी है। जिसके दस्तावेज और अन्य पहलुओं पर टीम जांच कर रही है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत का सत्यापन निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी से कराया गया था।
दस्तावेजों को खंगालती ईओडब्ल्यू की टीम
सत्यापन में आये साक्ष्यों के आधार पर अपनी सेवा अवधि के दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल एवं उनकी पत्नि रेखा पाल, लिपिक, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, जबलपुर को वैध स्त्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उनके द्वारा किये गये व्यय एवं अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत होना पाया गया हैं। जिसके कारण अपराध को पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया हैं।
जांच में यह संपत्ति आई सामने
ग्वारीघाट में पीपी कॉलोनी में 1,247 वर्गफुट का आवासीय भवन।शंकरशाह वार्ड में 1,150 वर्गफुट का आवासीय भवन। शताब्दीपुरम एमआर 4 रोड में दो आवासीय भवन कुल 10 हजार वर्गफुट में।कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्गफुट का आवासीय भवन।गढ़ाफाटक में 771 वर्गफुट का आवासीय भवन।चरंगवा रोड स्थित ढीमरखेड़ा में फॉर्म हाउस 1.4 एकड़ में। दो लग्जरी कारें, दो महंगी बाइक भी मिली हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved