महू में हुए हादसे के बाद परिवहन विभाग ने बनाई योजना, सभी स्कूलों की बैठक भी लेंगे
इन्दौर। परिवहन विभाग (transport Department) द्वारा इसी सप्ताह से इंदौर में स्कूल बसों (school buses) की जांच के लिए ?विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। इससे साथ ही एक बार फिर सभी स्कूल संचालकों की बैठक भी ली जाएगी, जिसमें उन्हें बसों में सभी नियमों के पालन की जानकारी भी दी जाएगी। इसके बाद भी स्कूल बसों में कोई भी कमी पाई जाने पर बसों को जब्त करने के साथ ही स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई तक की जाएगी।
परिवहन विभाग द्वारा जिला प्रशासन के साथ 29 जून को ही सभी स्कूल संचालकों की बैठक भी ली गई थी, जिसमें सभी को निर्देश दिए गए थे कि वे सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन करते हुए बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों का संचालन करें। इसके बाद भी परसो महू के पास एक स्कूल बस जिसमें 60 बच्चे सवार थे, एक खेत में उतरने के बाद पलट गई और कुछ बच्चों को चोट भी आई। मामले में स्कूल बस संचालक, स्कूल संचालक और ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर भी की गई है। इस भारी लापरवाही के सामने आने के बाद परिवहन विभाग इसी सप्ताह से स्कूल बसों की जांच का विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है। एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि विभाग सडक़ों पर चलने वाली स्कूल बसों की भी जांच करेगा, वहीं स्कूलों में जाकर भी औचक निरीक्षण किया जाएगा। बसों में किसी भी तरह की कमी सामने आने पर तुरंत बसों को जब्त करने के साथ ही गंभीर लापरवाही मिलने पर स्कूल संचालक के खिलाफ पुलिस में प्रकरण भी दर्ज करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही विभाग स्कूल संचालकों की एक ओर बैठक भी लेगा, जिसमें उन्हें दोबारा नियमों की जानकारी दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved