इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर जल्द ही परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कार टैक्सी की सुविधा शुरू की जा सकती है। इसके लिए खुद विमानतल प्रबंधन (airport management) ने परिवहन विभाग (transport Department) को प्रस्ताव दिया है, जिसके बाद कल अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर बैठक (meeting at the airport) करते हुए संभावनाओं पर चर्चा की। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर मंजूरी मिलती है तो यात्रियों को कम किराए पर टैक्सी मिल पाएगी और प्रदूषण भी नहीं होगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा कुछ समय पहले देश के प्रमुख एयरपोर्ट (Major airports) पर यात्रियों के लिए चलाई जाने वाली प्रीपैड टैक्सी को लेकर नई गाइड लाइन जारी की गई थी, जिसमें टैक्सी चलाने के लिए शासकीय विभाग (government department) जैसे परिवहन विभाग, पुलिस या अन्य किसी शासकीय संगठन को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही है। इसी आधार पर एयरपोर्ट प्रबंधन ने परिवहन विभाग को पत्र देते हुए एयरपोर्ट पर टैक्सी काउंटर शुरू करने का प्रस्ताव दिया था।
कल इसे लेकर एयरपोर्ट पर ही कमर्शियल डिपार्टमेंट (commercial department) द्वारा परिवहन विभाग के साथ बैठक का आयोजन किया गया था। परिवहन विभाग की ओर से एआरटीओ हृदयेश यादव ने बैठक में कहा कि निजी कंपनियों को लेकर अकसर मनमाना किराया वसूले जाने जैसे आरोप भी लगते हैं। यात्रियों को ऐसी स्थिति से भी मुक्ति मिलेगी।
अनुमति मिलती है तो शुरू करेंगे ई-टैक्सी –
एआरटीओ यादव ने बैठक में कहा कि इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए मुख्यालय स्तर (Headquarters Level) से मंजूरी लेना होगी। विभाग के सामने स्टाफ की समस्या इसमें एक परेशानी बन सकती है। उन्होंने बताया कि अगर मंजूरी मिलती है तो विभाग कोशिश करेगा कि एयरपोर्ट से टैक्सी के रूप में इलेक्ट्रिक कार चलाएं। इससे प्रदूषण भी नहीं होगा और सफर भी सस्ता होगा। इसका सीधा फायदा यात्रियों को सस्ते सफर के रूप में भी मिलेगा। इसके लिए विभाग निजी ऑपरेटर्स के माध्यम से टैक्सी उपलब्ध (Taxis available through operators) करवा सकता है, जिसकी बुकिंग से लेकर मॉनीटरिंग तक विभाग के हाथों में होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved