– 73 नए मरीज – संख्या के साथ नए इलाके भी घटे…
इंदौर। इंदौर में बीते 24 घंटे में 73 और नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कुल मरीजों की संख्या 7058 हो गई है। नए 4 क्षेत्रों में ही 6 मरीज मिले हैं। वहीं खंडवा रोड की कॉलोनियों में भी संक्रमण फैला है। बिलावली तालाब के सामने श्री सांईबाग कॉलोनी में 6 और कोरोना मरीज मिले हैं, जहां पर अधिकतर व्यापारियों के घर हैं। पिछले दिनों कई रहवासियों ने सर्वे टीम आने के बावजूद टेस्टिंग नहीं करवाई। वहीं चंद्रावतीगंज, पीपल्यापाला, श्रद्धा पैलेस और एक अन्य नए क्षेत्र में 3 मरीज मिले हैं। वहीं सर्वाधिक 6 मरीज सांईबाग कॉलोनी में तो 4 मरीज चंदन नगर, योजना क्र. 54, पिंक सिटी, कबूतरखाना, द्वारकापुरी और जूनी इंदौर क्षेत्र में 3-3 मरीजों के अलावा बृजेश्वरी एनेक्स, राजीव आवास विहार, गुलमर्ग प्राइड, त्रिवेणी नगर, उषा नगर, समाजवाद नगर, पलसीकर सहित पुराने 39 क्षेत्रों में मरीज मिले हैं।
नैनो सिटी में 1 और आया पॉजिटिव… अंबिकापुरी व सदर बाजार में भी मिले 2 संक्रमित
कल रात जारी सूची में गांधीनगर में बनाई गई नैनो सिटी में 1 और कोरोना पॉजिटिव मिला है। यहां अब कुल 5 मरीज हो चुके हैं। इसके अलावा अंबिकापुरी एक्सटेंशन और सदर बाजार क्षेत्र के गाडराखेड़ी में 1-1 मरीज मिला है। एसडीएम राजेश राठौर ने बताया कि नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंच गई है। संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ-साथ परिजनों व आसपास के लोगों को होम क्वारेंटाइन कर सैम्पल लिए जाएंगे।
चोरल, दलौदा और सिमरोल में 50 से अधिक सैम्पलिंग… 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोग डरे
ग्रामीण क्षेत्र चोरल, दलौदा और सिमरोल में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 50 से अधिक लोगों के सैम्पल लिए हैं। इन तीनों इलाकों में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज पिछले 3 दिनों में मिले हैं। तहसीलदार सुनील जायसवाल ने बताया कि चोरल में 25 जुलाई को 1 मरीज मिला था। उसके बाद कल 2 मरीज मिले हैं। इसी प्रकार दलौदा में कल 2 मरीज मिले हैं। इसके 4 दिन पहले एक मरीज मिला था। सिमरोल में पिछले सप्ताह 4 मरीज मिले थे। सभी का इंडेक्स और एमटीएच अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों इलाकों से 50 से अधिक लोगों के सैम्पल लिए हैं। जहां मरीज मिले हैं, उस इलाके में बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। लोगों को हिदायत दी गई है कि घरों से बाहर निकलने के पहले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। मास्क लगाने के साथ गमछा जरूर लगाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved