नंदानगर, राजेंद्र नगर भी हुए प्रभावित
इंदौर। शहर में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों (Corona infected) का आंकड़ा 300 से अधिक का आया है। कई नए क्षेत्र भी प्रभावित हो रहे है। मास्क (mask) न लगाने की लापरवाही और सोशल डिस्टेंसिंग ( social distancing) नहीं रखने का असर छोटे-छोटी कालोनियों तक पहुंच गया है। शहर के बाहर की कालोनियों से भी अब लगातार संक्रमित लोग मिल रहे है। शहर में अब विजय नगर (Vijay Nagar) और गुमाश्ता नगर (Gumashta Nagar) में सबसे ज्यादा 8-8 लोग प्रभावित निकले है, वहीं नंदानगर (Nandanagar) और राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) भी प्रभावित हुए है।
क्षेत्रवार सूची के अनुसार 158 क्षेत्रों से कुल 340 लोग संक्रमित हुए है। जिसमें विजय नगर और गुमाश्ता नगर सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 8-8 मरीज संक्रमित हुए है। कई दिनों से इन दो बड़े क्षेत्रों से संक्रमित मरीज मिल रहे है। वहीं नंदानगर और राजेंद्र नगर से भी 7-7 मरीज मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया है। वीर सावरकर नगर से 6 तथा सुदामा नगर, स्कीम नं. 71, महालक्ष्मी नगर, अभिनंदन नगर, महेश यादव नगर बाणगंगा व सूर्यदेव नगर से भी 5-5 मरीज संक्रमित मिले है।
सेंट्रल जेल में फिर कोरोना विस्फोट
सेंट्रल जेल में फिर 4 नए संक्रमित मिले है। पहले भी यहां एक साथ 12 कैदी संक्रमित मिले थे। इसके बाद लगातार यहां कान्टैक्ट ट्रेसिंग की गई, इसके बाद फिर 4 लोग संक्रमित मिले है। वहीं खजराना, मुसाखेड़ी, परदेशीपुरा, सिलीकॉन सिटी, ओल्ड पलासिया, उषा नगर, वायएन रोड, आलोक नगर, श्री कृष्णा एवेन्यू लिंबोदी, उत्कर्ष विहार कालोनी, गोकुल नगर में 4-4 नए संक्रमित मरीज मिले है। बड़ी कालोनियों में लापरवाही जारी है और यहां से लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
बड़ी कालोनियों में बढ़ा संक्रमण
शहर की बड़ी कालोनियों गोयल नगर, कालानी नगर, संगम नगर, साकेत नगर, नवलखा, खातीवाला टैंक, विध्या नगर, पीथमपुर, विष्णुपुरी कालोनी, मनीष बाग कोलोनी, महू, स्वस्तीक नगर, संचार नगर, ग्रीनलैंड कालोनी से भी 3-3 नए संक्रमित मरीज मिले है। साथ ही 27 क्षेत्रों से 2-2 तथा 94 क्षेत्रों से 1-1 मरीज संक्रमित मिला है। शहर के बाहर की कॉलोनियों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां पर लगातार संक्रमित मिल रहे हैं। फिलहाल इनकी संख्या ज्यादा नहीं है, लेकिन लापरवाही ऐसी ही बनी रही तो इनकी संख्या में इजाफा होने में ज्यादा देरी नहीं लगेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved