img-fluid

कनाडिय़ा, सांई सिटी, फिल्म कालोनी से भी बढ़ा संक्रमण

September 15, 2020


– आज अब तक के सर्वाधिक मरीज
इंदौर। कोरोना काल में आज संक्रमण के बढ़ते आक्रमण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बढ़ते मरीजों के चलते आज का आंकड़ा 386 पर पहुंच गया। हालत यह हो गई कि अब हर इलाके के कई घरों से मरीजों की आमद हो रही है। अस्पतालों में जगह नहीं है और प्रशासन के हाथ-पैर भी फूल चुके हैं।
प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची में आज कनाडिय़ा क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में कुल 37 संक्रमित मरीज आए हैं। इलाके के एसडीएम रवि सिंह के अनुसार जिन कालोनियों में संक्रमित मरीज आए हैं, उनमें शीतल नगर, भाग्यश्री कॉलोनी, विजय नगर, वीणा नगर, बॉम्बे हॉस्पिटल, न्याय नगर एक्सटेंशन, संपत फार्म हाउस, बर्फानी नगर, शेखर एनक्लेव संचार नगर, अनिल नगर, श्रीराम नगर, बंगाली, संजीव नगर, छोटी खजरानी, स्कीम नंबर 134, पिंक सिटी, गिरिराज स्कीम नंबर 103,मानसरोवर नगर, अहिल्या नगर, छोटी भमोरी, गिरधर नगर, श्रीजी हाइट्स बिचौली मर्दाना सहित अन्य इलाके हैं। इसके अलावा सांई सिटी व फिल्म कालोनी सहित 11 अन्य नए इलाकों में 16 संक्रमित मरीज आए हैं। जिन इलाकों में संक्रमित मरीज आए हैं उनमें आश्रय कॉलोनी, सांई सिटी, कामायनी नगर राऊ, सिल्वर स्टार सिटी राऊ, फिल्म कालोनी, चराघट, रेवाराम कालोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, ऑस्कर टाउनशिप, सुयश हॉस्पिटल, गौरव हॉस्पिटल, विलेज गंगरा देपालपुर और रॉयल कालोनी हैं।
विजय नगर, एमआईजी एवं लसूडिय़ा में आए 27 संक्रमित मरीज
प्रशासन द्वारा जारी की गई आज की सूची में विजय नगर, एमआईजी एवं लसूडिय़ा क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में कुल 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। सबसे ज्यादा लसूडिय़ा में 11, एमआईजी में 8 एवं विजय नगर में 7 मरीज हैं। एसडीएम पराग जैन ने बताया कि लोगों को हिदायत दी गई है कि वे शासन द्वारा कोरोना महामारी रोकने के लिए जो गाइडलाइन बनाई गई है, उसका पालन करें। 2 गज की दूरी के साथ ही मास्क जरूर पहनें।
217 इलाकों से निकले 386 मरीज
आज इंदौर के लगभग 217 इलाके कोरोना संक्रमितों की सूची में शामिल हो गए। इन इलाकों से निकले 386 मरीजों के लिए अस्पताल भी खाली नहीं हैं। प्रशासन द्वारा कम लक्षण वाले मरीजों का घर पर ही इलाज करने की व्यवस्था की जा रही है। जिन 217 इलाकों से यह मरीज निकले हैं उनमें 13 नए इलाके भी शामिल हैं, जहां से 16 मरीज निकले हैं। अब जिन घरों से मरीज निकले हैं उन घरों में रहने वाले लोगों की भी जांच कराई जा रही है, ताकि यदि और कोई संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है तो उसका भी इलाज कराया जा सके।
सुदामा नगर, अन्नपूर्णा से लेकर बिजलपुर तक फैला संक्रमण
कोरोना संक्रमण के आक्रमण से शहर के घने इलाके सुदामा नगर, अन्नपूर्णा, राजेन्द्र नगर से जहां हर दिन कोरोना मरीज निकल रहे हैं, वहीं बिजलपुर के ग्रामीण इलाके भी अछूते नहीं हैं। एसडीएम सुनील झा के मुताबिक इन इलाकों से कल 26 मरीज निकले हैं।

Share:

आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट, जानिए आपके शहर के भाव

Tue Sep 15 , 2020
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल, दोनों ईंधन की कीमतों में कमी की। इससे दो दिन पहले, रविवार को कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ था। दिल्ली में आज पेट्रोल घट कर 81.55 रुपये और डीजल 72.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। इंडियन आयल कारपोरेशन की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved