नई दिल्ली (New Delhi)। ग्रहों में राजकुमार कहे जाने वाले बुध देव एक बार फिर राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. बुध धनु राशि से निकलकर मकर राशि में 07 फरवरी को प्रवेश करेंगे. बुध मकर राशि (Capricorn) में सुबह 07 बजकर 11 मिनट पर प्रवेश करेंगे. बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संचार और गणित (communication and mathematics) का कारग्रह माना गया है.कुछ राशियों के लिए बुध की ये चाल शुभ मानी जा रही है. आइए जानते हैं कि बुध का ये राशि परिवर्तन किन 05 राशियों के लिए परिवर्तन लेकर आएगा.
1. मेष
मेष राशि (Aries) के लिए ये गोचर उनके कर्म भाव में यानी दशम भाव में हो रहा है. आपको अपने काम में लाभ मिलेगा. आपकी वाणी में सुधार होगा. आपके अधिकारी वर्ग और सहकर्मियों के साथ तालमेल अच्छे होंगे. इसके साथ साथ लोग आपके काम की तारीफ करेंगे. परिवार के साथ संबंधों में सुधार होगा. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिल सकता है. व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए भी यह गोचर लाभकारी साबित होगा.
2. वृषभ
बुध का ये गोचर (Budh Gochar ) वृषभ राशि वालों के नवें भाव में यानी भाग्य भाव में हो रहा है. इस समय आपको आपका रुका हुआ वापिस प्राप्त हो सकता है. इसके साथ ही निवेश के क्षेत्र में भी लाभ प्राप्त होगा. इस समय वृषभ राशि वाले कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिससे लाभ ही प्राप्त होगा. जो लोग ऊंच शिक्षा के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं उनके लिए भी ये समय अच्छा माना जा रहा है.
3. कर्क
कर्क राशि (Cancer zodiac sign) वालों के लिए ये गोचर उनके सप्तम भाव में यानी संबंध भाव में हो रहा है. इस समय आपके संबंध बिजनेस पार्टनर के साथ सुधरेंगे. अगर आपके परेशानियां आपके बिजनेस पार्टनर के साथ चल रही थी तो वो भी इस समय समाप्त हो जाएंगी. हर क्षेत्र में आप अच्छे परिणाम लेकर आएंगे. इसके साथ ही लाइफ पार्टनर के साथ आपके संबंध अच्छे होंगे. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे. लव रिेलेशनशिप के लिए ये समय अच्छा है.
4. कन्या
कन्या राशि वालों के ये गोचर पंचम भाव में यानी शिक्षा भाव में हो रहा है. आपकी शिक्षा में सुधार होगा और संतान के साथ संबंधों में सुधार आएगा. बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा. लव रिेलेशनशिप के लिए ये समय अच्छा रहेगा.
5. तुला
तुला राशि वालों के ये गोचर चौथे भाव में यानी माता के भाव में हो रहा है. तुला राशि वालों के लिए ये समय अच्छा साबित होने वाला है. तुला राशि के जातक अपने कर्म के बल पर अपने समय को बेहतर बनाएंगे. आप अपने परिवार, काम, बिजनेस को आगे रखेंगे. परिवार के साथ तालमेल अच्छा होगा. कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी तुला राशि वाले इस समय खरीद सकते हैं.
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के लिए है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved