• img-fluid

    पटना में फटा ट्रांसफार्मर, दो जिंदा जले, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

  • December 03, 2024

    पटना। बिहार की राजधानी पटना (Patna) में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। परसा बाज़ार थाना (Parsa Bazaar Police Station) के बघपुर में ट्रांसफार्मर में धमाका होने के बाद लगी आग से झुलसी एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला व एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना सोमवार की सुबह की है। मृत महिला यशोदा देवी (75 साल) इसी गांव की थी। सोमवार की सुबह करीब 8 बजे यशोदा, उनकी बेटी सरिता देवी व पोती अमृता कुमारी ओझा के यहां से झाड़ फूंक करवा कर वापस आ रही थी। जैसे ही तीनों बघपुर स्थित घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे लगे ट्रांसफर के पास पहुंची, उसमें धमाका हो गया। तीनों आग की चपेट में आ गईं।



    तीनों के कपड़े में आग लग गई और वे जलते हुए अवस्था में इधर-उधर भागने लगीं। लोगों ने बाल्टी से पानी लेकर बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। तीनों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां यशोदा देवी की मौत हो गई। ट्रांसफार्मर में लगी आग को फायर बिग्रेड की मदद से बुझाया गया। ज़ख्मी सरिता देवी व अमृता कुमारी का इलाज चल रहा है।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संयोगवश हादसे के समय रेलवे गुमटी बंद न हुई वरना कई लोग ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट की चपेट में आ सकते थे। परसा बाजार थानेदार मेनका रानी ने बताया कि तीनों ट्रांसफॉर्मर के तेल से और आग की चपेट में आ गईं। लोगों का कहना है कि 63 केवी के इस पुराने ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा है। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

    Share:

    बांग्लादेशियों को होटल और भोजन देने से मना; हिंदूओं पर हो रहे अत्‍याचार के खिलाफ त्रिपुरा में प्रदर्शन

    Tue Dec 3 , 2024
    नई दिल्‍ली । त्रिपुरा के होटल (Tripura Hotels)और रेस्तरां मालिक बांग्लादेश(restaurant owner bangladesh) के पर्यटकों से बुकिंग स्वीकार नहीं (Bookings from tourists not accepted)करेंगे। यह निर्णय अस्थायी तौर पर लिया गया है। पूर्वोत्तर राज्य में ट्रावेल सेक्टर के शीर्ष संघ की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। दोनों पड़ोसियों के बीच राजनयिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved