पटना। बिहार की राजधानी पटना (Patna) में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। परसा बाज़ार थाना (Parsa Bazaar Police Station) के बघपुर में ट्रांसफार्मर में धमाका होने के बाद लगी आग से झुलसी एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला व एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना सोमवार की सुबह की है। मृत महिला यशोदा देवी (75 साल) इसी गांव की थी। सोमवार की सुबह करीब 8 बजे यशोदा, उनकी बेटी सरिता देवी व पोती अमृता कुमारी ओझा के यहां से झाड़ फूंक करवा कर वापस आ रही थी। जैसे ही तीनों बघपुर स्थित घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे लगे ट्रांसफर के पास पहुंची, उसमें धमाका हो गया। तीनों आग की चपेट में आ गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संयोगवश हादसे के समय रेलवे गुमटी बंद न हुई वरना कई लोग ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट की चपेट में आ सकते थे। परसा बाजार थानेदार मेनका रानी ने बताया कि तीनों ट्रांसफॉर्मर के तेल से और आग की चपेट में आ गईं। लोगों का कहना है कि 63 केवी के इस पुराने ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा है। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved