img-fluid

करोड़ों के घोटाले में फंसी पूर्व जेल अधीक्षक का इंदौर से रतलाम जेल स्थानांतरण

April 09, 2024

  • जेल में आए दिन अफसरों से करती थी विवाद

इंदौर। भेरूगढ़ जेल उज्जैन में 35 से ज्यादा जेलकर्मियों के जीपीएफ खाते में जमा लगभग 14 करोड़ की राशि हेराफेरी कर निकालने के मामले में एक साल से इंदौर की जिला जेल में बंद पूर्व जेल अधीक्षक उषा राजे को कल जेल मुख्यालय भोपाल से आए आदेश के बाद यहां से रतलाम स्थानांतरित कर दिया गया।


आदेश के बाद उक्त निलंबित अधिकारी जेल अफसरों से पूछती रही कि आखिर मुझे बाहर किसलिए भेजा जा रहा है। जेल अधीक्षक एसएस मंडलोई ने बताया कि उषा राजे पर प्रकरण दर्ज होने के बाद उसे 13 अप्रैल 2023 को सेंट्रल जेल इंदौर भेजा गया था और उसके दो दिन बाद जिला जेल शिफ्ट कर दिया गया था। सेंट्रल जेल में उषा राजे एक डायपर में 50,000 की राशि छुपाकर लाई थी, जिसे जेल प्रशासन ने बरामद किया था। जेल में अधिकारी और कर्मचारी से अभद्रता करने तथा उन्हें फटकार लगाने वाली उक्त महिला आरोपी की शिकायत मुख्यालय तक पहुंची थी। उसके बाद विभाग ने यह कदम उठाया। वैसे आदेश एक सप्ताह पूर्व आ गए थे, लेकिन गार्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण उसे नहीं भेजा जा सका था। कल गार्ड मिलते ही उसकी रवानगी हो गई।

Share:

कम्पाउंडिंग शुल्क बढ़ेगा, निगम और स्मार्ट सिटी कम्पनी भी ला सकेंगी रीडेंसीफिकेशन प्रोजेक्ट

Tue Apr 9 , 2024
इंदौर। पिछले दिनों नगरीय विकास और आवास विभाग ने इंदौर से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों और प्रोजेक्टों को लेकर बैठक ली थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अब इस बैठक से संबंधित कार्रवाई विवरण जारी किया गया है, जिसमें कम्पाउंडिंग शुल्क की राशि को बढ़ानेके साथ ही हाउसिंग बोर्ड की तर्ज पर नगर निगम इंदौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved