• img-fluid

    मध्यप्रदेश के 9 IAS अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

  • July 24, 2023

    भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव से पहले तबादलों का दौर जारी है. एक बार फिर प्रदेश के 9 IAS अफसरों का तबादला (Transfer of 9 IAS officers) किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) ने जारी किए तबादले के आदेश. उमा माहेश्वरी को राज्य शिक्षा केंद्र में अपर मिशन संचालक बनाया गया. वहीं ललित दाहिमा अपर सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग की जिम्मेदारी दी गई.

    चुनाव से पहले तबादलों को लेकर चारों तरफ काफी चर्चा हो रही है. उमा माहेश्वरी को राज्य शिक्षा केंद्र में अपर मिशन संचालक बनाया गया. ललित दाहिमा अपर सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग की जिम्मेदारी दी गई. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट. शिवम वर्मा – अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन, कैलाश वानखेड़े – अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन, लोकेश कुमार – उप सचिव, पर्यावरण विभाग, काजल जावला- उप सचिव, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, आकाश सिंह – उप सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, अभय सिंह ओहरिया – उप सचिव, गृह विभाग।


    बता दें कि इससे पहले 6 जिलों के कलेक्टर के तबादले हुए थे. मध्य प्रदेश में हुए प्रशासनिक फेरबदल में जिन छह जिलों में बदलाव हुए थे उसमें दतिया, टीकमगढ़, श्योपुर, अलीराजपुर, अशोकनगर और आगर मालवा जिले शामिल हैं. इसमें दतिया कलेक्टर संजय कुमार को श्योपुर जिले का कलेक्टर बनाया है. इसके अलावा खेल और युवा कल्याण विभाग के अपर सचिव संदीप माकिन को दतिया जिले का कलेक्टर बनाया गया.

    इसके अलावा नगरीय प्रशासन औऱ आवास विभाग के अपर आयुक्त अवधेश शर्मा टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर बनाए गए. जबकि टीकमगढ़ के कलेक्टर सुभाष द्विवेदी को अशोक नगर का कलेक्टर बनाया गया. अशोकनगर की कलेक्टर उमा महेश्वरी को एमपी शासन में उपसचिव बनाकर मंत्रायल भेजा गया है और श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा को एमपी शासन में उप सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

    Share:

    प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक करने के दोषियों पर एक करोड़ जुर्माना और 10 साल की जेल होगी झारखंड में

    Mon Jul 24 , 2023
    रांची । झारखंड सरकार द्वारा (By the Jharkhand Government) लाए जा रहे (Being Brought) सख्त कानून के तहत (Under Strict Law) प्रतियोगी परीक्षाओं में (In Competitive Exams) पेपर लीक करने के दोषियों पर (On the Culprits of Paper Leak) एक करोड़ का जुर्माना और 10 साल की जेल (One Crore Fine and 10 Years in […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved